थाने में रील बनाई, पुलिसवाले घर पहुंचे तो बोली- 'मिलियन चल गया है, मर जाएंगे, डिलीट नहीं करेंगे'
यूपी पुलिस लड़की के घर पहुंची तो उसने वीडियो डिलीट करने से साफ मना कर दिया. इस दौरान लड़की ने कहा कि वीडियो मिलियन में चल रहा है. इसलिए वह इसे डिलीट नहीं करेगी.

रील बनाने का क्रेज अब बुखार की तरह फैल चुका है. लोग फेमस होने के लिए कहीं भी मोबाइल या कैमरा निकालकर रील शूट करने लगते हैं, ताकि उनका वीडियो वायरल हो जाए और लाइक्स-व्यूज़ मिल सकें. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया. यहां एक लड़की ने थाने के सामने भोजपुरी गाने ‘100 नंबर बुला के’ पर रील बनाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जब यूपी पुलिस कार्रवाई करने के लिए लड़की के घर पहुंची तो उसने वीडियो डिलीट करने से साफ मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसने जान देने की धमकी भी दी. इस दौरान लड़की ने कहा कि वीडियो मिलियन व्यूज़ में चल रहा है. इसलिए वह इसे डिलीट नहीं करेगी.
इंडिया टुडे से जुड़े सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर zoyakhan.9513 यूजरनेम से एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें दिख रही लड़की का नाम रूही है. वह बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली के सामने से चलती नजर आ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना सुनाई दे रहा है. जिसमें पुलिस का सायरन के साथ ‘देहलू हमके फंसाया 100 नंबर बुला के’ गाना चल रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद कोतवाली पुलिस वीडियो डिलीट कराने पहुंची. एक दरोगा और एक महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग शामिल थे. लेकिन लड़की ने डिलीट करने से साफ इनकार कर दिया.
आरोप है कि इस दौरान रूही ने हाथ में चाकू लेकर पुलिस को धमकी दी. उनका वीडियो बनाती दिखी. वीडियो में वह घर की छत पर दिखाई दे रही है, वहीं पुलिसकर्मी घर के नीचे खड़े हैं. वह कहती है,
“हम वीडियो नहीं डिलीट करेंगे. हम मर जाएंगे बता रहे हैं. अभी हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है. हम वीडियो नहीं डिलीट करेंगे. मेरा नाम रूही है. वीडियो नहीं डिलीट होगा. सब लोग गाइज देखिए. हम वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे. हम डरते नहीं हैं. हम लड़कियां कुछ भी कर सकते हैं तुम्हारे साथ, ठीक है.”
इसके बाद रूही दूसरा वीडियो बनाती है. इसमें वह कहती है,
“योगी जी, मोदी जी हमको मदद चाहिए. हम वीडियो बनाए थे थाने के पास में. वो भी अंदर नहीं बनाए थे. हम अंदर एंट्री नहीं लिए हैं. थाने वाले आके हमको यहां पर धमकी दे रहे कि तुमको पागल घोषित कर देंगे. हमको सपोर्ट चाहिए. हम वीडियो डिलीट नहीं करेंगे. गाना आया था तो मैंने वीडियो बना ली. ठीक है, हम कपड़ा लेने गए थे. अब वहां के पुलिस वाले आके मुझे धमकी दे रहे कि तुमको जेल करवा देंगे.”
हालांकि इस घटना पर यूपी पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं लड़की ने वीडियो डिलीट करने से साफ मना कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो: किडनैपिंग की, पुलिस पर कुत्ता छोड़ दिया, बर्खास्त IAS Puja Khedkar के माता-पिता पर अपहरण का आरोप