मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में एक 12 साल के लड़के ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने के दौरान उसकी मां के अकाउंट से 3 हजार रुपये कट गए थे. परिवार ने समझाया, तो वह अपने कमरे में चला गया और अपनी जान दे दी.
ऑनलाइन गेम खेलते समय मां के अकाउंट से कट गए 3000 रुपये, 12 साल के बच्चे ने जान दे दी
Madhya Pradesh: बच्चा मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहा था. इस दौरान उसकी मां के अकाउंट से 3 हजार रुपये कट गए. परिवार ने समझाया, तो चुपचाप वह अपने कमरे में चला गया और जान दे दी. क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. मृतक बच्चा कक्षा आठ का छात्र था. 30 जुलाई को उसका जन्मदिन था. परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उसका जन्मदिन बनाया और अगले ही दिन उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
परिवार ने बताया कि 31 जुलाई को वह अपनी मां के फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहा था. इस दौरान अकाउंट से 3 हजार रुपये कट गए. जब परिवार को इसका पता चला, तो उन्होंने बच्चे को समझाया. लेकिन बच्चे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप अपने कमरे में चला गया. रिपोर्ट के मुताबिक, काफी देर तक उसने जब दरवाजा नहीं खोला तो परिवार को शक हुआ और कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑनलाइन गेम में पैसों के ट्रांजेक्शन की वजह से बच्चे ने ये कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आधी रात को नहीं खेल सकेंगे रियल मनी गेम, हाईकोर्ट से गेमिंग कंपनियों को नहीं मिली राहत
बताते चलें कि ऑनलाइन गेम्स में नए आइटम, कैरेक्टर या सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए गेमिंग कंपनी पैसे मांगती हैं. जिसकी वजह से कई बार बच्चे चोरी-छिपे ऑनलाइन नेटबैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के जरिए गेम के अंदर खरीदारी करते हैं. इससे पहले, मध्य प्रदेश सरकार ने कई ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाया था. जिसके बाद भी कई ‘रियल मनी गेम्स’ धड़ल्ले से चलन में है. मृतक के ताऊ ने सरकार से अपील की है कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए ऑनलाइन गेम्स पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए.
वीडियो: स्कूली छात्रा के सुसाइड के बाद बन्द रहे प्राइवेट स्कूल, जानिए वजह