The Lallantop

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही थी IndiGo फ्लाइट, रास्ते में तेल खत्म हो गया, पायलट को कहना पड़ा- 'Mayday'

Mayday Call: फ्लाइट संख्या IndiGo 6E 6764 ने Guwahati से उड़ान भरी थी. इसे Chennai Airport जाना था. हालांकि, पायलट को फ्लाइट को डॉयवर्ट करना पड़ा, जिसके बाद इंडिगो की ये फ्लाइट Bengaluru Airport पर सही सलामत उतरी.

Advertisement
post-main-image
इंडिगो फ्लाइट की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. (instagram.com/indigo.6e)
author-image
अमित भारद्वाज

168 यात्रियों को ले जा रही इंडिगो की फ्लाइट को चेन्नई की बजाय बेंगलुरु उतरना पड़ गया. पायलट ने 'Mayday' मैसेज दिया तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन ने असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और उसे चेन्नई में उतरना था. लेकिन जब यात्रियों को पता चला कि प्लेन चेन्नई की जगह बेंगलुरु में उतरेगा तो उनकी चिंता बढ़ गई. हालांकि, गनीमत रही कि लैंडिंग सुरक्षित हुई और सभी हवाई यात्री सही सलामत हैं.

Advertisement

मामला गुरुवार, 19 जनवरी का है, जिसकी जानकारी अब मिली है. इंडिया टुडे से जुड़े अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6764 के पायलट ने फ्यूल खत्म होने की वजह से 'Mayday' कॉल दी थी. प्लेन में तेल की कमी के कारण उसे प्राथमिकता देते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतारा गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट 6E 6764 (A321) के पायलट ने शाम करीब 7:45 बजे चेन्नई में प्लेन उतारने की कोशिश की, लेकिन लैंडिंग गियर रनवे को छूने के बाद उसने हवा में 'वापस जाने' (Go Around) का फैसला किया, जिसे 'बाल्क्ड लैंडिंग' (Balked Landing) कहा जाता है. फ्लाइट ने शाम 4:40 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

Advertisement

एक यात्री ने बताया,

"अचानक और खड़ी चढ़ाई की वजह से कई यात्री अपनी सीटों के किनारे पर आ गए, जबकि कुछ लोग साफ तौर पर डरे हुए थे."

Advertisement

रात 8:11 बजे पायलट ने बेंगलुरु एयरपोर्ट को 'फ्यूल मेडे' की कॉल दी. रात 8:15 बजे प्लेन को लैंडिंग की इजाजत मिली. इसके बाद इंडिगो को प्लेन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सही सलामत लैंड हो गया.

सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर फ्यूल भरा गया. यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया. फ्यूल भरने के बाद फ्लाइट ने रात 10:24 मिनट पर उड़ान भरी और चेन्नई में सफल लैंडिंग हुई. पूरी घटना की जानकारी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और संबंधित ऑथोरिटीज को दे दी गई थी. यह घटना अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक प्लेन के क्रैश होने के कुछ दिनों बाद हुई. उस प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों और चालक दल समेत कम से कम 270 लोग मारे गए थे.

वीडियो: 'इन पर बुलडोजर चढ़ा दो...', महोबा के SDM का वीडियो वायरल

Advertisement