The Lallantop

इंडिगो ने किया मुआवजा देने का ऐलान, इन यात्रियों को 5-10 हजार रुपये देगी एयरलाइन कंपनी

Indigo Flight Cancellation Compensation: इंडिगो ने बताया है कि वो अपने यात्रियों को मुआवजे के तौर पर 5 से 10 हज़ार रुपये देगी. ये भी बताया कि कौन-कौन से यात्री इसके पात्र होंगे.

Advertisement
post-main-image
इंडिगो ने यात्रियों को मुआवज़े देने की बात कही है.

इंडिगो इतने दिनों से लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई थी, लेकिन अब एक राहत की खबर आई है. इंडिगो ने अपने X हैंडल से पोस्ट करते हुए बताया है कि वो अपने यात्रियों को मुआवज़े के तौर पर 5 से 10 हज़ार रुपये देने वाली है. इसके साथ ही एयरलाइन ने सबसे ज्यादा प्रभावित यात्रियों के लिए 10,000 रुपये तक के अतिरिक्त ट्रैवल वाउचर जारी करने की भी घोषणा की है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कंपनी के मुताबिक जिन यात्रियों की इंडिगो फ्लाइट 3, 4 और 5 दिसंबर को कैंसिल हुई थी उन्हें मुआवज़ा दिया जाएगा. बताया कि सरकारी नियमों के तहत यात्रियों को मुआवज़ा दिया जाएगा. X पर पोस्ट करते हुए इंडिगो ने लिखा,

यात्रियों का ध्यान रखना हमारी पहली प्रायोरिटी है. बीते दिनों ऑपरेशनल परेशानियों की वजह से जिन यात्रियों की फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं, उनके पैसे हमने रिफंड कर दिए हैं. बाकी रिफंड भी हमारी तरफ से भेजे जा चुके हैं. हमारे पास आपकी पूरी जानकारी नहीं है. इसीलिए अगर अब भी किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो हमे customer.experience@goindigo.in पर मेल कर सकते हैं. हम आपकी मदद के लिए तैयार खड़े हैं. 

Advertisement

इंडिगो ने अपने यात्रियों को मुआवजा देने का भी वादा किया है. उन्होंने आगे लिखा, 

यात्रियों को सरकारी नियमों के तहत मुआवज़ा दिया जाएगा. फ्लाइट कितने समय के लिए ब्लॉक रही इसके आधार पर 5 से 10 हज़ार तक मुआवज़ा दिया जाएगा. लेकिन ये सिर्फ उन यात्रियों पर अप्लाई होगा जिनकी फ्लाइट उड़ान भरने से पहले 24 घंटे के अंदर कैंसिल हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट कैंसिल, बेटे का एग्जाम सेंटर 800 किमी दूर, बाप ने गजब कर दिया!

Advertisement

इंडिगो ने यात्रियों को ट्रैवेल वाउचर भी देने की बात कही है. उन्होंने फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के बारे में दुःख जताया. उन्होंने लिखा कि 3, 4 और 5 दिसंबर को फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ और असुविधाओं का सामना करना पड़ा था. कुछ यात्रियों को भीड़ की वजह से ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी थी. पोस्ट में उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी, उन्हें एक साल के लिए ट्रैवेल वाउचर दे रहे हैं. इस वाउचर की कीमत 10 हज़ार है. अगले 12 महीने तक इस वाउचर का कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

वीडियो: 'इंडिगो क्राइसिस' पर पीएम मोदी ने मीटिंग के दौरान क्या कह दिया?

Advertisement