The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NASA astronaut marks 70th birt...

अंतरिक्ष से वापस लौटे 70 साल के बुर्जुग एस्ट्रोनॉट, NASA के अपने चौथे मिशन पर गए थे स्पेस

70 साल के पेटिट का चौथा स्पेस मिशन था. उन्होंने अपने 29 साल के करियर में 18 महीने से ज़्यादा समय ऑर्बिट में बिताया है. इतना लंबा वक्त स्पेस में गुज़ारने के बावजूद NASA ने बताया कि लैंडिंग के बाद पेटिट अच्छी स्थिति में थे.

Advertisement
NASA astronaut marks 70th birthday by falling back to Earth after 220 days in space
लौटन पर पेटिट ने अंगूठा ऊपर करके बताया कि वह ठीक हैं. (फोटो- इंडिया टुडे/NASA)
pic
रिदम कुमार
21 अप्रैल 2025 (Published: 10:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक एस्ट्रनॉट हैं. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA में काम करते हैं. सबसे बुज़ुर्ग एक्टिव अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं. नाम है डॉन पेटिट (Don Pettit). उनकी उम्र है 70 साल. 220 दिनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) यानी स्पेस में रहकर रिसर्च कर रहे थे. अब अपने 70वें जन्मदिन पर वापस धरती पर आ गए हैं. 70वें जन्मदिन पर लौटने पर NASA ने उनका स्वागत किया और बधाई दी. उनके साथ रूस के दो एस्ट्रनॉट भी लौटे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटिट 20 अप्रैल को कज़ाकिस्तान के ज़ेज़्काज़गन के पास उतरे. कैप्सूल में उनके साथ रूसी केबिन क्रू के सदस्यों एलेक्सी ओविचिनिन और इवान वैगनर भी थे. स्पेस स्टेशन से अनडॉक होने के तीन घंटे बाद तीनों अंतरिक्ष यात्री कजाकिस्तान के साउथ-ईस्ट में एक सुदूर इलाके में उतरे.

यह भी पढ़ेंः कैटी पेरी के साथ स्पेस में गई महिलाओं को जान लीजिए

पेटिट को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए NASA ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उनके लंबे करियर का ज़िक्र किया गया. एजेंसी ने लिखा, 

जन्मदिन मुबारक हो, पेटिट. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. 

ऑर्बिट में रहने के दौरान केबिन क्रू ने 3,520 बार धरती के चक्कर लगाए. इस दौरान 93 मिलियन माइल्स से ज़्यादा की यात्रा की. 70 साल के पेटिट का चौथा स्पेस मिशन था. उन्होंने अपने 29 साल के करियर में 18 महीने से ज़्यादा समय ऑर्बिट में बिताया है. इतना लंबा वक्त स्पेस में गुज़ारने के बावजूद NASA ने बताया कि लैंडिंग के बाद पेटिट अच्छी स्थिति में थे.

BBC के मुताबिक, 70 साल के होने के बावजूद पेटिट स्पेस में जाने वाले सबसे बुज़ुर्ग एस्ट्रनॉट नहीं हैं. यह रिकॉर्ड जॉन ग्लेन के नाम है. उन्होंने 1998 में 77 वर्ष की उम्र में NASA मिशन पर उड़ान भरी थी. 2016 में उनकी मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की कहानी जहां से सुनीता विलियम्स लौट आई हैं, 9 महीने क्यों लग गए?

गौरतलब है कि पेटिट और अन्य दो एस्ट्रोनॉट की सात महीने की यात्रा NASA के एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के नौ महीने से थोड़ी ही कम थी. सुनीता और विल्मोर बीते साल जून में एक हफ्ते के मिशन पर स्पेस में गए थे. लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी समस्या के चलते दोनों को नौ महीने स्पेस स्टेशन पर रहना पड़ा था. दोनों 18 मार्च को धरती पर लौटे थे. 

वीडियो: Shah Rukh Khan कौन सी फिल्म में बने बैंकर? जब किंग खान की मां को हुई बेटे की टेंशन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement