The Lallantop

सावधानी बरतिए! देशभर में अब कोरोना के इतने एक्टिव केस हो गए है

देश में इस समय में कोविड-19 के कुल 5,700 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं 24 घंटे में कुल चार लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
post-main-image
देशभर में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

देशभर में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 5,700 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 391 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा चार लोगों की मौत हुई है. इसमें केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के लोग शामिल हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय केस सामने आए हैं. जहां एक दिन में 127 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए. इसके बाद गुजरात में 102, पश्चिम बंगाल में 26 और दिल्ली में 73 नए मामले सामने आए हैं. इन राज्यों से कुल मिलाकर 391 नए मामलों की बढ़ोतरी हुई. केंद्र सरकार ने देश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित किए हैं.

राज्य/UTकुल एक्टिव केस24 घंटे में नए मामले24 घंटे में मौतराज्य/UTकुल एक्टिव केस24 घंटे में नए मामले24 घंटे में मौत
केरल18061271गुजरात7171020
आंध्र प्रदेश72100हरियाणा8790
अरुणांचल प्रदेश000हिमाचल प्रदेश320
असम800जम्मू-कश्मीर810
बिहार4470झारखंड700
छत्तीसगढ़41170मध्य प्रदेश3201
चंडीगढ़200महाराष्ट्र577291
दिल्ली665730मिजोरम000
गोवा910उड़ीशा2960
राज्य/UTकुल एक्टिव केस24 घंटे में नए मामले24 घंटे में मौतराज्य/UTकुल एक्टिव केस24 घंटे में नए मामले24 घंटे में मौत
पांडिचेरी1310त्रिपुरा100
पंजाब2650उत्तराखंड740
सिक्किम1640उत्तर प्रदेश20830
तमिलनाडु19401पश्चिम बंगाल622260
तेलंगाना940    

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का मानना है कि कोविड-19 के नए मामले हल्के हैं और उनका घरों पर ही इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के हल्के संक्रमण समय-समय पर आते रहेंगे. इस दौरान घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

इसके पहले 5 जून को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई, जिससे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और जरूरी दवाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके. वहीं, 2 और 3 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी समीक्षा बैठकें हुईं. इनमें राज्य व आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2023 में कोविड-19 को 'पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी' से बाहर घोषित कर दिया था. अब एक्सपर्ट्स इसे सीजनल और लगातार रहने वाली बीमारी के रूप में देखने लगे है.  

वीडियो: भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 3300 के पार पहुंची, दिल्ली में एक महिला की मौत

Advertisement

Advertisement