The Lallantop

भारत ने चीन के बड़े मीडिया संस्थानों के X अकाउंट क्यों ब्लॉक किए?

भारत सरकार ने चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी Xinhua और अखबार Global Times के एक्स अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया. पाकिस्तान के लिए फेक न्यूज फैलाने के आरोप में इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. हालांकि, बाद में केवल ग्लोबल टाइम्स का अकाउंट फिर से दिखने लगा.

post-main-image
भारत में ब्लॉक हुआ शिन्हुआ का एक्स हैंडल. (Freepik/X)

भारत सरकार ने बुधवार, 14 मई को चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के एक्स अकाउंट (@XHNews) को ब्लॉक कर दिया. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स (@globaltimesnews) के एक्स अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया. यह कार्रवाई फेक न्यूज और पाकिस्तान का एजेंडा फैलाने के आरोप में की गई है. हालांकि ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को बाद में बहाल कर दिया गया. अब ये भारत में फिर से दिख रहा है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान चीनी मीडिया हैंडल्स के खिलाफ यह कदम उठाया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत के तीन फाइटर जेट गिरा दिए हैं.

ग्लोबल टाइम्स ने इस दावे को पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया था, जो कि बिना पुष्टि के था. इसके बाद भारत में कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए. चीन में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी चीनी मीडिया से जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने की अपील की थी.

भारतीय दूतावास ने चीन में मीडिया को चेतावनी दी थी कि वे बिना फैक्ट्स को कंफर्म किए भ्रामक खबरें ना फैलाएं. दूतावास ने यह भी कहा कि कुछ 'प्रो-पाकिस्तान' सोशल मीडिया अकाउंट्स #OperationSindoor के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यह दावा भी वायरल हुआ कि इंडियन एयर फोर्स (IAF) के एक रफाल जेट को बहावलपुर के पास मार गिराया गया है. इस दावे के साथ एक दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर भी शेयर की गई. लेकिन PIB की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि वह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में हुए एक MiG-21 हादसे की थी.

rafale jet
रफाल जेट गिराने के झूठे दावे पर PIB का फैक्ट चेक. (PIB Fact Check)

इस सबके बाद ही ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक किया गया, लेकिन अब भारत में इसका एक्सेस किया जा सकता है. इसके पीछे की आधिकारिक वजह अभी साफ नहीं है.

इस पूरे मामले से साफ है कि भारत सरकार सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज और गलत जानकारी को गंभीरता से ले रही है. सरकार लगातार भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कदम उठा रही है. इससे पहले पाकिस्तान के कई मीडिया अकाउंट्स को भी भारत में ब्लॉक किया गया था.

वीडियो: Operation Sindoor पर कश्मीर की आवाज, Pakistan पर Sopore के लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स