The Lallantop

IIT बाबा ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस पहुंची तो गांजा के साथ पकड़े गए

IIT बाबा जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल से डीटेन किया गया. साथ में गांजा भी पकड़ा गया है.

Advertisement
post-main-image
IIT बाबा डीटेन (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
देव अंकुर

प्रयागराज के महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा गांजे के साथ पकड़े गए. IIT बााबा का असली नाम अभय सिंह है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें IIT बाबा का टैग मिला. वो राजस्थान के जयपुर के एक होटल में ठहरे थे. इस दौरान वो होटल के कमरे से ही सोशल मीडिया पर लाइव आए और सुसाइड करने की धमकी देने लगे. लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जब पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्हें अभय के पास से गांजा मिला. 

Advertisement

इंडिया टुडे से मिले इनपुट के मुताबिक, अभय जयपुर के होटल पार्क क्लासिक में ठहरे थे. यहीं से उन्होंने लाइव आ कर सुसाइड करने की बात की थी. जिसके बाद सोमवार, 3 मार्च के दिन शिप्रा पथ थाना पुलिस उनके होटल पहुंची. लेकिन वहां उन्हें कुछ और ही मिला.

इसे भी पढ़े - "महादेव ने कहा मैं विष्णु हूं..." इन दो बयानों पर 'IIT वाले बाबा' बुरी तरह घिर गए हैं

Advertisement

IPS दिगंत आनंद ने अभय से हुई पूछताछ की जानकारी दी. अभय ने बताया कि उसने गांजें का नशा किया था. नशे के दौरान उन्होंने क्या किया, क्या कहा, उन्हें याद नहीं है. पुलिस को उनके पास से  ग्राम डेढ़ ग्राम गांजा मिला जिसके बाद पुलिस ने उन्हें डीटेन कर लिया था, हालांकि कुछ देर बार पुलिस ने उन्हें छोड़ भी दिया. इंडिया टुडे से मिले इनपुट के मुताबिक अभय ने पुलिस से कहा कि ‘वो एक अघोरी बाबा है और परंपरा के अनुसार गांजे का सेवन करते हैं.’

पुलिस की प्रेस रिलीज से पता चलता है कि अभय के पास तय मात्रा से कम में गांजा बरामद हुआ था. इसलिए उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. हालांकि, उन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है केस में आगे जांच की जाएगी.

वीडियो: ब्यावर में हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल कांड में विरोध प्रदर्शन जारी, क्या खुलासे हुए?

Advertisement

Advertisement