The Lallantop

I-PAC रेड मामले में प्रतीक जैन के पड़ोसी देंगे गवाही, कोलकाता पुलिस ने तेज की जांच

Kolkata Police ने I-PAC चीफ प्रतीक जैन के पड़ोसियों के बयान दर्ज करने का फैसला किया है. ताकि ईडी अधिकारियों की पहचान की जा सके और घटनाक्रम को समझा जा सके.

Advertisement
post-main-image
I-PAC दफ्तर में ईडी रेड के दौरान ममता बनर्जी मौके पर पहुंची थीं. (फोटो: PTI)

कोलकाता पुलिस ने आई-पैक (I-PAC) रेड मामले में जांच तेज कर दी है (I-PAC Raid Case). पुलिस ने I-PAC चीफ प्रतीक जैन के पड़ोसियों के बयान दर्ज करने का फैसला किया है. ताकि ईडी अधिकारियों की पहचान की जा सके और घटनाक्रम को समझा जा सके. 8 जनवरी को पॉलिटिकल कंसल्टेंसी I-PAC के दफ्तर और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की गई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस उन आरोपों की जांच कर रही है, जिसमें कहा गया कि ईडी के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डों को धक्का देकर दफ्तर में प्रवेश किया. यह भी दावा किया गया है कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन जबरन छीन लिए गए थे.

पुलिस ने बताया कि I-PAC रेड मामले में प्रतीक जैन के पड़ोसियों का बयान बेहद अहम साबित होंगे. ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उन्होंने तलाशी के किसी हिस्से को या ईडी अधिकारियों को कोलकाता के लाउडन स्ट्रीट स्थित इमारत में प्रवेश करने के तरीके को देखा था. एक सीनियर अधिकारी ने बताया,

Advertisement

कई निवासियों को पहले ही नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया जा चुका है. हम जानना चाहते हैं कि निवासियों और पड़ोसियों ने उस सुबह क्या देखा. घटनाक्रम को समझने के लिए उनके बयान बेहद महत्वपूर्ण हैं.

छापेमारी गुरुवार, 8 जनवरी की सुबह हुई, जब ईडी के अधिकारियों ने I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर की तलाशी ली. खबर फैलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर पहुंच गईं. 

ये भी पढ़ें: ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, तीन अधिकारियों ने याचिका लगाई

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पार्टी से जुड़े संवेदनशील चुनावी दस्तावेज, प्रतीक जैन के आवास और I-PAC दफ्तर में रखे गए थे, जो छापे के दौरान चोरी हो गए. उन्होंने कहा, 

ये चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. इन्हें अवैध रूप से ले जाया गया है. 

इसके बाद शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन और बिधाननगर इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में ईडी के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं. कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'ED बनाम TMC' में दिल्ली से लेकर बंगाल तक बवाल!

Advertisement