The Lallantop

प्रेग्नेंट बीवी की हत्या, शव के टुकड़े किये, सिर-हाथ और पैर नदी में फेंका, धड़ घर में रख लिया

22 अगस्त को पीड़िता ने पति से कहा कि वह मेडिकल जांच के लिए विकाराबाद जाएगी और उसके बाद मायके में ही रहेगी. लेकिन महेंद्र ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. फिर आरोपी ने स्वाति को जान से मारने की प्लानिंग शुरू की.

Advertisement
post-main-image
दोनों के बीच अक्सर होता था झगड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
author-image
अब्दुल बशीर

हैदराबाद (Hyderabad) में पति ने अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या (Husband Kills Pregnant Wife) कर दी. इसके बाद उसने अपने घर ही में अपनी पत्नी के शव के टुकड़े किए. इसके बाद उन्हें थैलियों में भरकर नदी में फेंक दिया. पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शनिवार 23 अगस्त की है. आरोपी पति का नाम 27 वर्षीय पति महेंद्र रेड्डी है. वहीं मृतका का नाम 21 वर्षीय स्वाति था. दोनों मूल रूप से तेलंगाना के विकाराबाद जिले के रहने वाले थे. दोनों की जनवरी 2024 में हैदराबाद में लव-कम अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के बाद से दोनों हैदराबाद चले गए और बोडुप्पल में एक किराए के मकान में रहने लगे.  

पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. स्वाति मार्च 2025 में प्रेग्नेंट थी. बावजूद इसके दोनों के बीच लड़ाई जारी रही. शुक्रवार 22 अगस्त को स्वाति ने महेंद्र से कहा कि वह मेडिकल जांच के लिए विकाराबाद जाएगी और उसके बाद मायके में ही रहेगी. लेकिन महेंद्र ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. फिर आरोपी ने स्वाति को जान से मारने की प्लानिंग शुरू की. 

Advertisement

डीसीपी (मलकाजगिरी जोन) पी. वी. पद्मजा ने बताया, 

“शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए उसने हेक्सा ब्लेड से शरीर के टुकड़े किए. इसके बाद शरीर के अंगों को अलग-अलग छोटे प्लास्टिक कवर में पैक किया और फिर सिर, हाथ और पैरों के हिस्सों को मूसी नदी में फेंक दिया. इन्हें फेंकने के लिए वह तीन बार नदी पर गया. लेकिन आरोपी ने बिना सिर और पैर वाले धड़ को अपने कमरे में रख लिया.”

पुलिस ने घर से महिला का धड़ और पैर बरामद किया है. शरीर के अन्य अंग अब भी गायब हैं. बरामद किए गए शव के बाकी हिस्सों को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस नदी में शरीर के बाकी अंगों की तलाश कर रही है. इतना ही नहीं किसी को उस पर शक न हो इसलिए आरोपी पति ने अपनी बहन को फोन किया. उससे कहा कि स्वाति लापता हो गई है. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. 

Advertisement

डीसीपी पद्मजा ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी हत्या को गुमशुदगी की घटना बताने की कोशिश करने लगा. लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल की. उन्होंने कहा, 

“आरोपी के कबूलनामे के आधार पर हत्या और अपराध के सबूत मिटाने के आरोप समेत BNS की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.”

पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद आने के एक महीने बाद से ही दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं थीं. दोनों के बीच काफी झगड़े शुरू हो गए थे. बीते साल अप्रैल महीने में महिला ने विकाराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और केस दर्ज किया गया था.  

पुलिस ने बताया कि स्वाति ने हैदराबाद के पंजागुट्टा इलाके में एक कॉल सेंटर में तीन महीने तक काम किया था. लेकिन महेंद्र को उस पर शक था और नौकरी करने से इनकार कर दिया था. इसी लेकर दोनों के बीच विवाद था.

वीडियो: शादी को साल भर नहीं हुआ था, पत्नी की हत्या कर झाड़ियों में फेंका, 15 दिन तक सड़ी लाश

Advertisement