The Lallantop

कानपुर के मदरसे में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, पड़ोस की महिला ने क्या दावा किया?

मामला कानपुर के जाजमऊ इलाके का है. आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मदरसे का नाम मदरसा कादरिया उलूम है. लगभग तीन सालों से बंद पड़ा है. इसे चलाने वाले परवेज अख्तर की चार साल पहले मौत हो गई थी.

Advertisement
post-main-image
कानपुर में बंद मदरसे से बरामद नरकंकाल, जिसे एक लापता बच्चे का बताया जा रहा है. (फोटो-सोशल)
author-image
रंजय सिंह

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंद पड़े मदरसे में 27 नवंबर को एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था. 28 नवंबर को इलाके में रहने वाली एक महिला ने दावा किया कि यह कंकाल उसके लापता बेटे अयान का है. महिला का कहना है कि उसका बेटा करीब सवा साल पहले लापता हुआ था. ये भी बताया कि उसने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस अब इस बच्चे की पहचान कंफर्म करने के लिए महिला का डीएनए टेस्ट कराने जा रही है. इसके लिए कंकाल का सैंपल भी ले लिया गया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला कानपुर के जाजमऊ इलाके का है. आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मदरसे का नाम मदरसा कादरिया उलूम है. लगभग तीन सालों से बंद पड़ा है. इसे चलाने वाले परवेज अख्तर की चार साल पहले मौत हो गई थी. उनके बेटे हमजा ने बताया कि मदरसा बंद होने के बाद से कोई वहां नहीं गया है. बुधवार को किसी ने देखा कि मदरसे के गेट का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद मोहल्ले के लोग अंदर गए. वहां उन्होंने एक कमरे में कंकाल पाया. बताया गया है कि उसके हाथ-पैर फैले हुए थे. 

यह भी पढ़ें- मणिपुर: 10 महीने की बच्ची की आंखें गायब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद राज्य में तनाव, सीएम ने क्या कहा?

Advertisement

इसके बाद गुरुवार को अजबुन निशा नाम की महिला सामने आईं. वो मदरसे से कुछ ही दूर रहती हैं. अजबुन ने दावा किया कि ये कंकाल उनके बेटे अयान का है. महिला ने बताया कि 12 साल का अयान 24 अगस्त, 2023 को घर के पास मैदान से खेलते समय लापता हो गया था. उनका कहना है कि बेटा 'मानसिक रूप से अस्वस्थ' भी था. घर वालों ने उसकी गुमशुदी की सूचना 25 अगस्त, 2023 को थाना जाजमऊ में दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसकी खोजबीन की. घरवालों ने पोस्टर भी छपवाए. लेकिन, कुछ भी पता नहीं चल सका.

अब मदरसे से मिले कंकाल को अयान की गुमशुदगी से जोड़ा गया है. कहा गया कि ऐसा लगता है कि यह काफी समय से मदरसे में पड़ा था. पुलिस ने इसे जांच के लिए भेज दिया है. इस बीच इलाके के लोग सवाल उठा रहे हैं कि गुमशुदगी से पहले बच्चा मैदान में खेल रहा था, फिर वह बंद मदरसे के अंदर कैसे पहुंचा और अंदर उसके साथ क्या हुआ. हालांकि ये सब अटकलें हैं. नरकंकाल वाकई में किसका है, पुलिस पता लगाने में जुटी है.

वीडियो: Kanpur में 4 साल से बंद पड़े Madrasa में बच्चे का कंकाल मिला

Advertisement

Advertisement