The Lallantop

भोपाल का 'रहमान डकैत', 6 राज्यों की पुलिस को थी तलाश, कुख्यात अपराधी के पकड़े जाने की पूरी कहानी

Raju Irani aka Rehman Dakait story: भोपाल में बैठे-बैठे पूरे देश में अपराध का नेटवर्क चलाने वाला, कई गैंग का सरगना, रहमान डकैत नाम से कुख्यात. राजू ईरानी की तलाश कई राज्यों की पुलिस को थी. आखिर उसे जाल बिछाकर पकड़ लिया गया, लेकिन कैसे, जानिए पूरी कहानी.

Advertisement
post-main-image
राजू को सूरत क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार. (Photo: ITG)
author-image
संजय सिंह राठौर

राजू ईरानी, उर्फ आबिद अली, उर्फ 'रहमान डकैत'. तीन नाम और शख्स एक. फिल्म ‘धुरंधर’ के किरदार 'रहमान डकैत' से केवल नाम ही नहीं मिलता, बल्कि काम भी मिलता है. ऐसा खूंखार अपराधी, जिसकी तलाश 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी. भोपाल में रहने वाले राजू ईरानी का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ था. चोरी, लूट, डकैती, ठगी, अवैध कब्जा और हथियारों से जुड़े अपराध. यह उसके अपराधों की छोटी सी फेहरिस्त है. इसमें और भी कई आरोप उसके खिलाफ पुलिस में दर्ज हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राजू ईरानी यह अपराध अकेले नहीं करता था, बल्कि एक बकायदा गैंग बना रखी थी. गैंग में भी सबके काम बंटे हुए थे कि कौन क्या करेगा. यानी पहले से तय होता था कि फलानी गैंग बुजुर्गों के साथ ठगी करेगी, दूसरी नकली CBI या पुलिस बनकर फर्जीवाड़ा करेगी और कोई गैंग जमीन पर कब्जा करेगी. राजू भोपाल के ईरानी डेरा नाम की जगह से अपना पूरा नेटवर्क चलाता था. वह रहमान डकैत के नाम से भी कुख्यात था. हथियारों के साथ घूमना और डरा-धमका के वसूली करना उसके गैंग की पहचान थी.

14 राज्यों में फैला था नेटवर्क

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक राजू ईरानी के अंडर में 6 से ज्यादा गैंग काम करती थीं और 14 राज्यों में इनका नेटवर्क फैला हुआ था. पुलिस ने बताया कि किस राज्य में कहां चोरी होगी और कौन सी गैंग जाएगी, इसका फैसला राजू ही करता था. राजू और उसके भाई जाकिर को महंगा गाड़ियों का शौक था और अपराध से होने वाली कमाई को ऐशों आराम में उड़ाते थे. उन्होंने घोड़े तक पाल रखे थे. वह खुद फील्ड में न उतर के अपने गुर्गों से अपराध करवाते थे.

Advertisement
ऑपरेशन से बच निकला था

राजू ईरानी के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में 10 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. सूरत क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश रोजिया ने बताया कि कई राज्यों की पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. बीते महीने भोपाल में किसी ने पुलिस को इसके ठिकाने की सूचना भी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने राजू को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था. इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जांच की गई थी और 34 संदिग्ध पकड़े भी गए थे, लेकिन राजू वहां से बच निकला. डीसीपी ने बताया कि भोपाल में जिस व्यक्ति ने इसके बारे में मुखबिरी की थी, उसे राजू और उसके भाई जाकिर ने घर में जिंदा जलाने की कोशिश की थी. इस मामले में भी उसे आरोपी बनाया गया था.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट, विरोध करने गए बजरंग दल वालों को पीटा, खेतों में घुसकर जान बचाई

आखिरकार पकड़ा गया

हालांकि, पुलिस को आखिरकार उसे पकड़ने में सफलता मिल ही गई. डीसीपी के मुताबिक हाल ही में सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर जेएन गोस्वामी और उनकी टीम को खबर मिली कि भोपाल का कुख्यात अपराधी राजू ईरानी सूरत में घुस चुका है. पुलिस को पता चला कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस एक्शन में आई. राजू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इनपुट के आधार पर राजू को पकड़ भी लिया. और इस तरह बड़ी गैंग सरगना, जिसका कई राज्यों में अपराध का साम्राज्य था, पुलिस की गिरफ्त में आ गया. फिलहाल राजू को सूरत क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है औऱ उसकी गैंग और नेटवर्क से जुड़ी और भी जानकारियां निकलवाई जा रही हैं. अलग-अलग राज्यों की पुलिस भी उससे जुड़ी फाइलें खंगाल रही है.

Advertisement

वीडियो: पतंजलि-ENO के नाम पर नकली सामान बना रहा था गिरोह, पकड़ा गया

Advertisement