The Lallantop

बुरे फंसे यश, 'टॉक्सिक' के सेक्शुअल सीन पर शिकायत दर्ज हुई

यश की 'टॉक्सिक' के टीज़र को सभी प्लैटफॉर्म्स से हटवाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.

Advertisement
post-main-image
गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'टॉक्सिक' का टीज़र 8 जनवरी को यश के जन्मदिन पर आया था.

पिछले दिन Yash की अपकमिंग फिल्म Toxic का टीज़र रिलीज़ किया गया. इस टीज़र में सबसे ज़्यादा चर्चा उस Intimate Scene की हो रही है. मगर यश और Beatriz Taufenbach के इस सीन की आलोचना भी भरपूर हो रही है. अब यही सीन मेकर्स के लिए उलझन बन गया है. Aam Aadmi Party (AAP) Women's Wing ने इस सीन पर आपत्ति ली है. उन्होंने टीज़र को अश्लील बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग (KSWC) में इसके खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. 12 जनवरी को आप विमंस विंग की सदस्य KSWC के अधिकारियों से मिलीं, और इस टीज़र को इंटरनेट से हटवाने की मांग की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक आप की स्टेट सेक्रेटरी Usha Mohan के हस्ताक्षर के साथ लिखी गई इस शिकायत में कहा गया,

“टॉक्सिक के टीज़र के ये सीन महिलाओं और बच्चों के लिए सही नहीं हैं. ऐसे दृश्य उनकी सामाजिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाते हैं. ये सीन पब्लिक डोमेन में एज रिलेटेड वॉर्निंग के बिना रिलीज़ किए गए. ये स्त्रियों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. और इनसे कन्नड़ा सांस्कृतिक मूल्यों का भी अपमान हुआ है.”

Advertisement

शिकायत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी की राज्य सचिव उषा मोहन ने आयोग अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उनसे अपील की कि इस टीज़र को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटवाया जाए. पार्टी के मेम्बर्स ने इस तरह के कॉन्टेंट को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाने के लिए कड़े नियम बनाने की अपील भी की. इस पर कर्नाटक राज्य महिला आयोग की तरफ़ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

‘टॉक्सिक’ के टीज़र की बात करें, तो महज़ 24 घंटों में इसे 48.77 मिलियन यानी 4 करोड़ 7 लाख 70 हज़ार व्यूज़ मिले. कोईमोई की रिपोर्ट कहती है कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के टीज़र को पहले 24 घंटों में ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. टीज़र रिलीज़ के अगले दिन यानी 9 जनवरी रात 8 बजे तक यूट्यूब पर इसके व्यूज़ 5 करोड़ 71 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के व्यूज़ जोड़े़ं, तो आंकड़ा 220 मिलियन पार हो गया था. ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय ने भी काम किया है. गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 मार्च को रिलीज़ होगी. रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर 2’ भी इसी दिन आ रही है. 

वीडियो: ‘टॉक्सिक’ का ट्रेलर देख यूज़र्स बोले- ये क्रिंज फिल्म धुरंधर से टकराएगी?

Advertisement

Advertisement