The Lallantop

बांदा में एक शख्स ने पत्नी से अंडा करी पर हुए झगड़े के बाद जान क्यों दे दी?

Banda man suicide: आरोप है कि कुछ लोगों ने इस बात के लिए उसे ताने भी मारे, जिससे आहत होकर उसने खुद की जान ले ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
मृतक शुभम ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या की. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के बांदा में कथित तौर पर अंडा करी को लेकर पत्नी से लड़ाई करने के बाद एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपनी पत्नी से अंडाकरी बनाने के लिए कहा था, लेकिन उसने बनाने से इनकार कर दिया. फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और गुस्से में पत्नी घर से बाहर चली गई. जब शख्स उसे वापस लाने गया, तो मोहल्ले के लोगों ने भी ये सब देखा. आरोप है कि कुछ लोगों ने इस बात के लिए उसे ताने भी मारे, जिससे आहत होकर उसने खुद की जान ले ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के शुभम बांदा के शांति नगर में रहते थे. वो पेंटिंग का काम कर अपना परिवार चलाते थे. उनकी शादी पिछले साल ही 18 अप्रैल को हुई थी. लेकिन जल्दी ही पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे. 10 जनवरी की रात भी दोनों के बीच कथित तौर पर अंडा करी पर कहासुनी हुई थी, जो काफी ज्यादा बढ़ गई. 

मृतक की मां मुन्नी देवी सोनी ने बताया,

Advertisement

“काम से लौटने के बाद शुभम ने पत्नी को अंडा करी बनाने के लिए कहा था, जो उसने बनाने से मना कर दी. वो चाऊमीन भी लेकर आया था. उसकी पत्नी ने उसे भी नहीं खाया. जिसके बाद शुभम ने अंडा खुद बनाया. दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई और उसने (पत्नी) कह दिया कि वो घर से चली जाएगी. शुभम ने गुस्से में कह दिया कि हां चली जाओ.”

बताया जा रहा है कि जब पत्नी घर से चली गई, तो शुभम और उसकी मां भी उसे मनाने के लिए पीछे-पीछे चले गए. तब तक पति-पत्नी का झगड़ा मोहल्ले के लोगों ने भी देख लिया था. बताया गया कि कुछ लोगों ने शुभम को ताने भी मारे. इन सब वजहों से शुभम को काफी बेइज्जती महसूस हुई और उसने आत्महत्या कर ली.

मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बहू पहले भी एक बार घर से चली गई थी. तब भी शुभम ने जान देने की कोशिश की थी. उसे पत्नी के घर से बाहर जाने से दिक्कत थी. उसे लगता था कि इससे उसकी इज्जत खराब हो रही है. उन्होंने ये भी बताया कि बेटा कभी-कभी शराब भी पीता था, जो उसकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं था.

Advertisement

बांदा की ASP मेविस टॉक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच और परिजनों से पूछताछ में ये सामने आया है कि पति-पत्नी में चल रहे विवाद के चलते शख्स ने ऐसा कदम उठाया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: ट्रंप ने अब किस देश को धमकी दे डाली?

Advertisement