The Lallantop

हिमंता का दावा- 'गोगोई ने ISI से ट्रेनिंग ली, Rafale का विरोध किया ', कांग्रेस बोली- बेतुकी स्क्रिप्ट

Himanta vs Gaurav Gogoi: असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने दावा किया कि उनके पास निमंत्रण पत्र से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं. वह जल्द दी इस बारे में सबूत पेश करेंगे. उधर Congress नेता Gaurav Gogoi ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे हैं उसमें से 99% बकवास है. उन्हें तथ्यों को पब्लिक के सामने रखना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
हिमंता बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई. (फाइल फोटो)

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Himanta vs Gaurav Gogoi) के बीच नया विवाद सामने आया है. असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सरकार के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. उन्होंने गोगोई पर वहां कथित तौर पर ट्रेनिंग लेने का भी आरोप लगाया. उधर, कांग्रेस सांसद गोगोई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और हिमंता के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

हिमंता ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा,

मैं असम के मुख्यमंत्री के रूप में पूरे अधिकार और जिम्मेदारी के साथ दोहराता हूं कि असम के सांसद गौरव गोगोई ने पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्रालय के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया था. उन्होंने वहां कई दिन बिताए. हम इस यात्रा और इससे जुड़े संबंधों के बारे में डिटेल्ड जानकारी जुटा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

गौरव गोगोई ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे. उन्होंने लौटकर रफाल की खरीद का भी विरोध किया था. अगर मेरा एक भी शब्द गलत साबित हो जाए तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.

उन्होंने दावा किया कि उनके पास निमंत्रण पत्र से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं. वह जल्द ही इस बारे में सूबत पेश करेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से सीधे निमंत्रण मिलना इस बात का सबूत है कि गोगोई पाकिस्तान के साथ करीब से जुड़े हुए थे.

Advertisement

उधर, असम के जोरहाट से सांसद गौरव गोगोई ने सरमा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने X पर लिखा, 

मैं असम के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. उन्होंने पिछले 13 वर्षों में मेरे बारे में कई निराधार टिप्पणियां की हैं. हालिया टिप्पणी बेतुकी है. अक्सर कहा जाता है कि जब घर में कोई परेशानी होती है तो उसका असर व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर पड़ता है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 2026 के बाद उन्हें कुछ आराम मिले.

 कांग्रेस सांसद ने हिमंता के आरोपों को किसी बी ग्रेड फिल्म की स्क्रिप्ट से भी बदतर बताया. उन्होंने कहा,  

मुख्यमंत्री जिस स्क्रिप्ट पर चल रहे हैं, वह बी ग्रेड फिल्म से भी बदतर है. कहते हैं कि एक झूठ को छिपाने के लिए व्यक्ति को अनगिनत झूठ बोलने पड़ते हैं. मुख्यमंत्री यही कर रहे हैं. वे कोई तथ्य नहीं दे रहे हैं और बस आईटी सेल ट्रोल की तरह बर्ताव कर रहे हैं. अगर उनके पास अपने हालिया आरोप के समर्थन में कोई तथ्य है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए. यह तमाशा ज्यादा दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता.

गोगोई ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे हैं उसमें से 99% बकवास है. उन्हें तथ्यों को पब्लिक के सामने रखना चाहिए. सितंबर की काल्पनिक समयसीमा के पीछे छिपना बंद करना चाहिए. सितंबर में शायद ही मुख्यमंत्री कोई ठोस तथ्य सामने रख पाएंगे. उन्होंने याद दिलाया कि असम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमंता ने राहुल गांधी के कथित “बॉडी डबल” को लेकर भी काफी टिप्पणियां की थीं.

वीडियो: Hyderabad में Charminar के पास लगी आग, 17 लोगों की मौत, ये हैं नाम

Advertisement