मध्यप्रदेश की BJP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर बुरी तरह फंस गए हैं. उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है, लेकिन उनकी मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिखतीं. ताजा खबर है कि हाई कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.
कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' कहा था, BJP मंत्री पर तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश
जस्टिस अतुल श्रीधरन ने विजय शाह के विवादित बयान पर स्वतः संज्ञान लिया है. उन्होंने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह और मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह कल सुबह ही सबसे पहले इस मामले की सुनवाई करेगा.

आजतक से जुड़े रवीश पाल की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस अतुल श्रीधरन ने विजय शाह के विवादित बयान पर स्वतः संज्ञान लिया है. उन्होंने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह और मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह कल सुबह ही सबसे पहले इस मामले की सुनवाई करेगा. जस्टिस श्रीधरन ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि चार घंटे के अंदर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज हो जानी चाहिए.
सोफिया कुरैशी पर विजय शाह का विवादित बयानमंत्री विजय शाह के जिस बयान को लेकर माहौल गरम है, उसमें उन्होंने सीधे-सीधे कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम नहीं लिया था. हालांकि, शाह की बातों के आधार पर लोगों ने बयान को सोफिया से जोड़ा जा रहा है. आरोप है कि विजय शाह ने नाम लिए बिना कर्नल सोफिया को पहलगाम हमले के ‘आतंकियों की बहन’ बताया था.
विवाद बढ़ता देख विजय शाह ने सोफिया को अपनी बहन बताया. उन्होंने कहा कि सोफिया ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर भारत का नाम रोशन किया है.
दरअसल विजय शाह ने इंदौर के पास आयोजित एक सभा में कहा था,
जिन आतंकवादियों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. आतंकियों ने कपड़े उतार-उतारकर के हमारे हिंदुओं को मारा. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे. इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें- BJP मंत्री विजय शाह ने और क्या कहा था?
बयान का वीडियो सामने आया तो विपक्षी दलों और सैन्य दिग्गजों ने विजय शाह की कड़ी आलोचना की. इसी क्रम में ताज़ा बयान बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती का है. उन्होंने X पर लिखा,
मध्यप्रदेश के मंत्री ने मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में अभद्र टिप्पणी की. भाजपा और केन्द्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़े.
कांग्रेस ने भी विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से तत्काल हटाने की मांग की है. इसी सिलसिले में विजय शाह ने माफ़ी मांगकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की है. उन्होंने TV9 भारतवर्ष से बात करते कहा,
देश के प्रति उनकी सेवा के लिए मैं कर्नल सोफिया को सलाम करता हूं. हम सपने में भी उनका अपमान करने की बात नहीं सोच सकते. फिर भी अगर मेरे शब्दों से समाज और धर्म को ठेस पहुंची है, तो मैं दस बार कर्नल सोफिया को प्रणाम करता हूं, उन्हें सैल्यूट करता हूं. अगर जोश में मेरे मुंह से कोई बात निकल गई हो, तो मैं माफ़ी मांगने को तैयार हूं.
बता दें, कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय थलसेना के सिग्नल्स कोर की अधिकारी हैं. उनके पति मेजर ताजुद्दीन कुरैशी भी सेना की मेकैनाइज्ड इंफेट्री में सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना का पक्ष प्रमुखता से रखा.
वीडियो: BJP मंत्री ने पहलगाम हमले के 'आतंकियों की बहन' किसे कहा? लोग कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़ रहे