The Lallantop

'टेस्ला भारत आकर कार नहीं बनाना चाहती', मोदी सरकार के मंत्री ने बताया- कहां फंसी है बात

HD Kumaraswamy on Tesla: फरवरी, 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने टेस्ला की भारत में विस्तार करने की प्लानिंग की आलोचना की थी. अब केंद्रीय मंत्री ने टेस्ला के प्लान को लेकर क्या बताया है?

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी(बाएं) और टेस्ला के CEO एलन मस्क(दाएं) (फ़ोटो- इंडिया टुडे/AP)

एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की भारत में शोरूम खोलने में तो दिलचस्पी है. लेकिन भारत में कार बनाने में दिलचस्पी नहीं है (Tesla India). ये कहना है कि ख़ुद देश के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) का. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि अगर टेस्ला भारत के टैरिफ़ से बचने के लिए वहां कारखाना बनाती है, तो ये अमेरिका के लिए अनफेयर होगा.

Advertisement
HD Kumaraswamy और क्या बोले?

भारत में इलेक्ट्रिक कारों के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की स्कीम के लिए गाइडलाइंस जारी किया गया. इसी की घोषणा के लिए सोमवार, 2 जून को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें एचडी कुमारस्वामी ने कहा,

मर्सिडीज-बेंज, वोक्सवैगन-स्कोडा, हुंडई और किआ. इन सभी ग्लोबल इलेक्ट्रिक बनाने वाली कंपनियों ने पहले ही दिलचस्पी दिखाई है. टेस्ला... हम असल में उनसे उम्मीद नहीं कर रहे हैं. वो (टेस्ला) दो शोरूम शुरू करने जा रहे हैं. वो भारत में मैन्युफैक्चरिंग में रुचि नहीं रखते हैं.

Advertisement

भारी उद्योग मंत्रालय ने EV मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत विस्तृत गाइडलाइंस भी जारी किए. मंत्रालय जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक नोटिस जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक अधिकारी ने बताया,

अभी तक उन्होंने (टेस्ला ने) रुचि नहीं दिखाई है. इससे पहले, जब इसे लेकर स्टेकहोल्डर डिस्कशन हुआ था, तब टेस्ला के प्रतिनिधि ने इसमें भाग लिया था. लेकिन चब दूसरे और तीसरे दौर की चर्चा हुई, तो कंपनी का प्रतिनिधि इसका हिस्सा नहीं था.

एलन मस्क ने अप्रैल 2024 में कहा था कि कंपनी के भारी दायित्वों के कारण उनकी भारत यात्रा में देरी हुई है. उससे पहले फ़रवरी, 2025 में पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के CEO मस्क से मुलाक़ात की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने उड़ाया था मजाक, अब टेस्ला से भी बड़ी कंपनी बनी BYD

Donald Trump ने क्या कहा था?

फरवरी, 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टेस्ला की भारत में विस्तार करने की प्लानिंग की आलोचना की थी. उन्होंने इसे अमेरिका के लिए ‘अनुचित’ बताया था. उन्होंने कहा था,

अब अगर (टेस्ला के CEO एलन मस्क) भारत में फैक्ट्री बनाते हैं, तो ये ठीक है. लेकिन ये हमारे लिए ग़लत है. ये बहुत अनुचित है.

ट्रंप ने हाल के दिनों में भारत में एप्पल की विस्तार की प्लानिंग पर भी इसी तरह की आपत्ति जताई है.

वीडियो: खर्चा-पानी: क्या एलन मस्क की टेस्ला भारत में आ गई है?

Advertisement