The Lallantop

हरिद्वार नहाने गया था, वीडियो के चक्कर में रेलिंग पार कर दी, अब लाश मिली है

मृतक युवक का नाम विकास है, जिसकी उम्र 40 साल थी. वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था. वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार गया था. जहां पर गंगा में नहाते समय डूब गया.

Advertisement
post-main-image
हरिद्वार में गोविंदपुरी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गोविंदपुरी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई. हादसे के वक्त उसका दोस्त वीडियो बनाता रह गया. जब तक उसे कुछ समझ आता, युवक डूब चुका था. इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. मृतक युवक का नाम विकास है. उसकी उम्र 40 साल थी. वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मुदित अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, विकास अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार गया था. पुलिस ने बताया कि वह ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी पर बने गोविंदपुरी घाट पर नहा रहा था. इसी दौरान वह अपने साथी से वीडियो भी बनवाने लगा. इस चक्कर में वो अपनी सुरक्षा को अनदेखा करते हुए नदी में बनी रेलिंग को पार कर गया. इसके बाद वह पानी में तैरने लगता है. कुछ दूर तैरते हुए जाता है, फिर वह रुक जाता है. इस दौरान वह लगातार हाथ चलाता रहता है, लेकिन नीचे अधिक गहराई होने के कारण डूब जाता है. वहीं उसका दोस्त वीडियो ही बनाता रह जाता है.

हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना रविवार, 15 जून की है. मृतक विकास सहारनपुर जिले के पंजाबी बाग का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि वह अपने तीन-चार साथियों के साथ हरिद्वार आया था. इसके बाद गोविंदपुरी घाट पर नहाते समय डूब गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जहां माता-पिता वहां हो रही बमबारी... ईरान की बेटी की PM मोदी से गुहार, कहा- युद्ध रुकवा दीजिए

उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि जहां युवक डूबा था, वहां पर काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला. घटना के अगले दिन यानी सोमवार को विकास का शव पास के पथरी हाउस के पास से मिला. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

वीडियो: रील बनाने के चक्कर में गई जान, गंगा में बह गई महिला

Advertisement

Advertisement