The Lallantop

शादी में नाश्ते पर मची लूट, मेहमान चिप्स का पैकेट लेकर भागे, भयंकर 'मार' हो गई

Hamirpur News: सामूहिक विवाह में मेहमानों के नाश्ते के लिए चिप्स के पैकेट आए. इन्हें देखते ही लूट मच गई. इस लूट और छीना-झपटी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
शादी के बाद चिप्स के पैकेट लूटते लोग (PHOTO-X/@GaganPratapMath)

शादियों में आए मेहमानों के बीच एक कौतूहल हमेशा बना रहता है कि 'खाने के ढक्कन खुले कि नहीं.' अब इत्ती दूर से न्योते में आए हैं तो भूख लगना जायज है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी में बात यहां तक पहुंच गई कि नाश्ते के लिए लोगों के बीच लूट मच गई. दरअसल मेहमानों के नाश्ते के लिए चिप्स के पैकेट आए. इन्हें देखते ही लूट मच गई. इस लूट और छीना-झपटी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सामूहिक विवाह में बंट रहा था नाश्ता

ये वीडियो तब का है, जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राठ इलाके के ब्रह्मानंद महाविद्यालय के प्लेग्राउंड में 380 गरीब जोड़ों की शादी का आयोजन किया गया. शादी की रस्में पूरी होने के बाद, नाश्ता परोसा जा रहा था. इसी दौरान वहां पर मौजूद लोग तुरंत चिप्स के पैकेट लेने के लिए दौड़ पड़े. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ चिप्स का पैकेट लूटने और दूसरे लोगों से पैकेट छीनने की कोशिश करती दिख रही है. लोगों को चिप्स के पैकेट लेने के लिए कार्टन उठाते और उन्हें छीनते हुए देखा जा सकता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने कहा कि उस समय भीड़ को संभालने और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. 

Advertisement

इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए, वहीं कुछ लोगों ने चिंता भी जताई क्योंकि मौके पर किसी अधिकारी के मौजूद न होने से वहां भगदड़ की स्थिति हो सकती थी. इस पूरे हंगामे में, गर्म चाय गिरने से एक बच्चे का हाथ जल गया. इस समारोह में 380 जोड़ों की शादी हुई थी. इनमें तीन मुस्लिम जोड़े भी थे जिन्होंने निकाह करके शादी की. जश्न का माहौल था. लेकिन, रिफ्रेशमेंट काउंटर पर हुए हंगामे की वजह से पूरा जश्न फीका पड़ गया.

वीडियो: डकैतों ने शादी का सामान लूटा, यूपी STF ने मिलकर कराई इस कपल की शादी

Advertisement
Advertisement