16 अगस्त को Krishna Janmashtami के मौके पर मुंबई में एक दही हांडी इवेंट का आयोजन हुआ. इस दौरान Janhvi Kapoor भी वहां मौजूद थीं. जान्हवी इन दिनों अपनी फिल्म Param Sundari का प्रमोशन कर रही हैं. इसलिए इस इवेंट में उन्होंने ही हांडी फोड़ी. आमतौर पर ऐसा करते वक्त भगवान कृष्ण का नाम लिया जाता है. मगर जान्हवी ने 'भारत माता की जय' का नारा लगा दिया. इसके लिए इंटरनेट पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अब जान्हवी ने इस पूरे मसले पर अपना पक्ष रखा है.
"भारत माता की जय" बोलने पर क्यों ट्रोल हो गईं जान्हवी कपूर?
अब जान्हवी कपूर ने इस पर सफाई दी है. कहा- नहीं बोलतीं तो ट्रोलिंग होती है, बोल दिया तो मीम बन गया.

जान्हवी 'परम सुंदरी' के प्रमोशन के सिलसिले में इस इवेंट में पहुंची थीं. यहां हांडी फोड़ते हुए उन्होंने 'भारत माता की जय' का नारा लगा दिया. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. लोग कहने लगे कि इन्हें तो ये भी नहीं पता कि हांडी फोड़ते हुए बोला क्या जाता है. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा,
"15 अगस्त कल था दीदी. आज दही हांडी है. 'किशन कन्हैया की जय' तो बोलती."

दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया,
"अब अगली बार 26 जनवरी पर 'जय श्री कृष्ण' बोल देना. हिसाब बराबर हो जाएगा."

एक अन्य यूज़र ने लिखा,
"अच्छा हुआ 'हैप्पी बर्थडे' नहीं बोला."

भाविका नाम की यूज़र ने कमेंट किया,
"PR वालों ने बताया नहीं कि क्या बोलना है. इसलिए गड़बड़ हो गई बेचारी की."

बात इतनी बढ़ी कि जान्हवी को बाकायदा इस मसले पर सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना से जुड़ी एक वीडियो शेयर की. मगर ये वाली वीडियो वायरल हुई क्लिप से थोड़ी लंबी थी. पता चला कि इसमें भाजपा विधायक राम कदम ने ही पहले ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया था. बाद में जान्हवी ने उन्हें जॉइन किया. वायरल वीडियो में विधायक वाला हिस्सा ट्रिम कर दिया गया था. ओरिजिनल क्लिप शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा,
"कॉनटेक्स्ट के लिए, ये रही पूरी वीडियो. उनके (विधायक राम कदम) बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम. और बोलो तो भी वीडियो काटकर मीम मटीरियल. वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, रोज बोलूंगी- ‘भारत माता की जय’."

जहां तक फिल्मों की बात है, जान्हवी इस वक्त 'परम सुंदरी' के रिलीज की तैयारी कर रही हैं. जान्हवी के अलावा इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रेंजी पैनिकर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा ने भी काम किया है. ‘परम सुंदरी’ को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: जान्हवी कपूर की Ulajh का trailer देखकर पाकिस्तान में लोग क्यों खुश हो रहे हैं