The Lallantop

स्कॉर्पियो सवार ने बाइक को टक्कर मारी, युवक ने टोका तो गाड़ी घुमाकर कुचल दिया

हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कॉर्पियो ड्राइवर ने स्विगी राइडर को कुचल दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें स्कॉर्पियो वाला स्विगी राइडर के ऊपर गाड़ी चढ़ाता दिख रहा है और फिर फरार हो जाता है.

Advertisement
post-main-image
स्विगी वाले को कुचलकर भागा स्कॉर्पियो ड्राइवर (india today)

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-93 में एक स्कॉर्पियो वाले की ‘मनबढ़ई’ ने स्विगी में काम करने वाले युवक को अस्पताल पहुंचा दिया. बात सिर्फ इतनी थी कि उसकी गाड़ी को टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो के ड्राइवर से उसने कह दिया कि ‘भाई ये क्या कर रहे हो?’ आरोप है कि इससे स्कॉर्पियो वाला ऐसा भड़का कि गाड़ी मोड़कर दोबारा लौट आया. फिर गाड़ी को टक्कर मारी. ईटरी पॉइंट के सामने खड़े एक डिलीवरी बॉय के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. बाकी के स्विगी राइडर्स भी जैसे-तैसे खुद को बचा पाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक काली स्कॉर्पियो दिखती है जो किसी ढाबे के बाहर खड़ी स्विगी डिलीवरी वालों की गाड़ियों में से एक को टक्कर मारकर चली जाती है. गाड़ी जमीन पर गिर जाती है. डिलीवरी करने वाले लड़के इस पर स्कॉर्पियो ड्राइवर को कुछ कह देते हैं. फिर क्या.. ड्राइवर गाड़ी घुमाकर लाता है. पहले से गिरी गाड़ी को फिर टक्कर मारता है और आगे बढ़ जाता है. 

इस टक्कर से गुस्साए टिंकू पवार नाम के राइडर ने स्कॉर्पियो वाले से कहा, ‘भाई, तुम क्या कर रहे हो?’ पुलिस के मुताबिक, इससे स्कॉर्पियो ड्राइवर डॉ. नवीन यादव भड़क उठा. उसने कथित तौर पर गाड़ी घुमाई. रफ्तार बढ़ाई और ढाबे के बाहर खड़े टिंकू को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद अन्य राइडर्स बाल-बाल बच गए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, टिंकू को पैर, सीने और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. 

Advertisement

वहां मौजूद एक डिलीवरी बॉय ने भी इस घटना का वीडियो बना लिया. इसमें दिखता है कि कैसे गाड़ी वापस आती है और टिंकू को कुचल देती है. वह चीखने लगता है. इसके बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर फरार हो जाता है. 

घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी जाती है. एक टीम मौके पर पहुंचती है और सबसे पहले टिंकू को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल लेकर जाती है. उसकी हालत गंभीर देख उसे रेवाड़ी के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. 

सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल के आधार पर पुलिस ने स्कॉर्पियो का पता लगा लिया है और उसे जब्त कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी गुरुग्राम के रहने वाले डॉ. नवीन यादव के नाम पर है. घटना के वक्त वह खुद ही गाड़ी चला रहा था. 

Advertisement

वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी

Advertisement