The Lallantop

10 मिनट की देरी और बच गई इस महिला की जान, क्रैश हुए प्लेन से ही लंदन जाने वाली थीं

Ahmedabad Plane Crash: महिला इस बात से निराश थीं कि उनकी फ्लाइट छूट गई. वो घर वापस जा रही थीं, तभी हादसे की जानकारी मिली. अब क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
10 मिनट की देरी के कारण भूमि चौहान की फ्लाइट छूट गई थी. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
विक्की जोशी

एयर इंडिया के विमान AI171 से भूमि चौहान को यात्रा करनी थी. ये वही फ्लाइट है जो अहमदाबाद में हादसे (Ahmedabad Plan Crash) का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की जान चली गई. भरूच की रहने वाली भूमि को भी अहमदाबाद से लंदन जाना था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

12 जून को भूमि अपने घर से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकलीं. लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गईं. इसके कारण एयरपोर्ट पर पहुंचने में उन्हें 10 मिनट की देरी हुई. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. भूमि, फ्लाइट AI171 में नहीं बैठ पाईं. इस तरह वो इस हादसे का शिकार होने से बच गईं. 

भूमि ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में कहा,

Advertisement

फ्लाइट के टेक ऑफ का समय दोपहर के 1:10 बजे था. 12:10 के पहले एयरपोर्ट पहुंचना था. रास्ते में ट्रैफिक जाम मिला और मैं लेट हो गई. एयरपोर्ट पर मैं 12:20 बजे पहुंची. 10 मिनट की देरी की वजह से मैं चेक-इन नहीं कर पाई. सुरक्षाकर्मियों ने मुझे वापस जाने को कहा. इसलिए मेरी फ्लाइट छूट गई. 

‘जो हुआ अच्छा ही हुआ’

उन्होंने आगे कहा,

शुरुआत में मुझे लगा कि अगर मैं थोड़ा जल्दी आ जाती तो नुकसान नहीं होता. लेकिन अब सोचती हूं कि मेरे साथ जो हुआ, अच्छा ही हुआ.

Advertisement
‘जैसे ही जानकारी मिली, कांपने लगी’

भूमि चौहान जब एयरपोर्ट से वापस लौट रही थीं, तभी उनको विमान हादसे का पता चला. उन्होंने बताया,

मैं एयरपोर्ट से घर जा रही थी. रास्ते में ही मुझे पता चला कि मैं जिस फ्लाइट से जाने वाली थी वही क्रैश हो गई है. मेरा शरीर कांपने लगा. जो कुछ भी हुआ उसे सुनने के बाद मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. मैं बात तक नहीं कर पा रही थी. मैंने सोचा कि मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे, तभी मेरी फ्लाइट छूट गई और मेरी जान बच गई. लेकिन बाकी लोगों के साथ जो हुआ, वो भयावह है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो मृतकों की आत्म को शांति दें.

ये भी पढ़ें: टेकऑफ के बाद भी लैंडिंग गियर बाहर, दोनों इंजन फेल या कुछ और? क्रैश से पहले प्लेन में ये हुआ था

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 2 पायलट समेत 12 क्रू मेंबर्स और 230 पैसेंजर्स की जान चली गई. एयरपोर्ट से टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद, फ्लाइट वहीं पास में एक मेडिकल हॉस्टल पर क्रैश हो गई. हॉस्टल के कुछ छात्र भी हताहत हुए हैं. अब तक कुल 265 शवों की पुष्टि हुई है.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैशः पीड़ितों की दिल दहला देने वाली कहानियां...

Advertisement