गुजरात के सूरत का रहने वाला प्रिंस पटेल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहता था. इसके लिए उसने अपने बाइकिंग के शौक को जरिया बनाया. KTM Duke पर सवार होकर प्रिंस पटेल रील्स बनाता था. इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था. इन्फ्लुएंसर तो वो नहीं बन सका, लेकिन तेज रफ्तार के जुनून ने 18 साल के इस युवक की जान जरूर ले ली. कथित तौर पर 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर उसकी बाइक का बैलैंस बिगड़ा. युवक उसी रफ्तार से सड़क पर गिरा. हादसा इतना भयानक था कि प्रिंस का सिर धर से अलग हो गया. एक्सीडेंट का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें प्रिंस हाई स्पीड में राइड करते हुए दिख रहा है.
KTM Duke को कहता था 'लैला', 140 किमी की स्पीड पर बैलेंस बिगड़ा, सड़क पर सिर धड़ से अलग
घटना के वक्त प्रिंस 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बाइक चला रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गया. वो इतनी तेज सड़क से टकराया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया.
.webp?width=360)

आजतक से जुड़े संजय सिंह राठौर को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें दिख रहा है कि प्रिंस सूरत के मल्टी-लेवल फ्लाईओवर, ग्रेट लाइनर ब्रिज से उतर रहा है. कथित तौर पर वो 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बाइक चला रहा था. तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि वो जमीन से इतना तेज टकराया कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया. बाइक डिवाइडर के साथ घिसटती हुई कई सौ मीटर दूर जाकर रुकी.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक्सीडेंट के समय प्रिंस ने हेलमेट भी नहीं पहना था.
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर टहल रहे युवक को पुलिस ने टटोला, शरीर से चिपकी मिलीं नोटों की गड्डियां
रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस अपनी मां का इकलौता बेटा था. उसकी मां एक शेल्टर में रहती हैं और दूध बेचकर घर चलाती है. प्रिंस ने इसी साल सितंबर में KTM Duke खरीदी थी. इस बाइक को वो प्यार से 'लैला' बुलाता था. उसने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें, वीडियो KTM के साथ पोस्ट किए थे.
वीडियो: धनुष, कृति की 'तेरे इश्क में' की वजह से 'धुरंधर' पर आया संकट?



















.webp)

