The Lallantop

242 लोगों के साथ उड़ा था Air India का प्लेन, दोपहर 2 बजे हुआ क्रैश, विमान रिहायशी इलाके में गिरा

Ahmedabad Plane Crash: Air India का एक पैसेंजर विमान मेघानीनगर इलाके में उड़ान भरते समय क्रैश हो गया. यह दुर्घटना दोपहर 2 बजे के आसपास हुई जब प्लेन लंदन के लिए रवाना हो रहा था. प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 230 पैसेंजर्स, 2 पायलट सहित 12 क्रू मेंबर शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
गुजरात में एक पैसेंजर फ्लाइट क्रैश हो गया है.
author-image
अतुल तिवारी

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया (Air India) का एक प्लेन क्रैश (Ahmadabad Plane Crash) हुआ है. जानकारी मिली है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक पैसेंजर विमान टेक ऑफ के दौरान शहर के मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गया. क्रैश के बाद आसमान में दूर तक बहुत सारा धुआं देखा गया. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Advertisement

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर प्लेन लंदन के लिए टेक ऑफ किया था. इस दौरान ही हादसा हुआ. यह भी जानकारी है कि यह 11 साल पुराना Boeing 787-8 Dreamliner विमान है. प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 230 पैसेंजर्स, 2 पायलट सहित 12 क्रू मेंबर शामिल हैं. 

राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं NDRF की 4 टीमों को अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल से फोन पर बात करके हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. 

Advertisement
Ahmedabad Plane Crash पर DGCA का बयान

DGCA ने कहा है,

विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट) क्लाइव कुंदर थे.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, विमान अहमदाबाद से रनवे 23 से 1 बजकर 39 मिनट पर रवाना हुआ. विमान ने ATC को MAYDAY कॉल (इमरजेंसी कॉल) दी, लेकिन उसके बाद विमान से ATC के कॉल का जवाब नहीं मिला. विमान हवाई अड्डे के बाहर जमीन पर गिर गया. घटना वाली जगह से भारी मात्रा काला धुआं निकलता देखा गया.

घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.

Advertisement
Air India ने जारी किया बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है,

अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट AI171, आज यानी 12 जून 2025 को एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय, हम और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

सीएम भूपेंद्र पटेल का भी बयान आया

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा है,

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू करें और युद्ध स्तर पर घायल यात्रियों के उपचार की व्यवस्था करें. घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है...

पुलिस ने क्या कहा है?

पुलिस ने कहा है कि 12 जून, गुरुवार को दोपहर में अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा है कि विमान क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेघालय पुलिस के नए खुलासे, सोनम और राजा के भाइयों ने साथ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement