The Lallantop

महिला अधिकारी के प्रेम में पत्नी-बच्चों को मारकर दफनाया, गुजरात के सीनियर अधिकारी का सच खुला

Gujarat Forest Officer Affair With Colleague: पुलिस के मुताबिक, शैलेश खंगाला कथित तौर पर इस रिश्ते में इतना सीरियस था कि उसे अपनी पत्नी की जिंदगी में खलल पड़ने लगा था. यहां तक कि उस महिला को भी नहीं पता था कि खंभाला उससे इतना जुड़ गया है.

Advertisement
post-main-image
फॉरेस्ट अफसर शैलेश खंभला(दोनों तस्वीरों में दाएं) पर अपनी पत्नी(बाएं) और दो बच्चों की हत्या का आरोप है. (फाइल फोटो- आजतक)

अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी को लेकर नई बातें पता चली हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अधिकारी का अपनी एक कलीग के साथ लगभग चार सालों से प्रेम संबंध था. कथित तौर पर वो इस एक्स्ट्रामैरिटल रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सहायक वन संरक्षक (ACF) शैलेश खंभाला (39) के रूप में हुई है. उनकी 2022 में एक महिला फॉरेस्ट अधिकारी से दोस्ती हुई थी. उनकी दोस्ती जल्द ही प्रेम प्रसंग में बदल गई. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि महिला अपराध में शामिल थी या नहीं. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में महिला से पूछताछ की है. 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 20 नवंबर को इंस्पेक्टर एनएच कुरैशी ने कहा,

Advertisement

शुरुआती जांच के मुताबिक, उनके परिवार की हत्या का मकसद एक कर्मचारी के साथ प्रेम प्रसंग प्रतीत होता है. हम अब भी जांच कर रहे हैं कि क्या वो महिला हत्याओं में शामिल थी. हमने महिला से पूछताछ की है. लेकिन उसने दावा किया है कि उसे खंभाला की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पुलिस के मुताबिक, शैलेश खंगाला कथित तौर पर इस रिश्ते में इतना सीरियस था कि उसे अपनी पत्नी की जिंदगी में खलल पड़ने लगा था. यहां तक कि उस महिला को भी नहीं पता था कि खंभाला उससे इतना जुड़ गया है. पुलिस ने आगे जांच जारी रखने की बात कही है.

ये भी पढें- पालघर में साधुओं की ‘हत्या करने वाला’ BJP में शामिल हुआ, फिर…

Advertisement
मामला क्या है?

सूरत के रहने वाले शैलेश खंभाला ने 7 नवंबर को अपनी पत्नी-बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने काफी तलाश की. लेकिन परिवार का पता नहीं चला. बाद में पता चला कि शैलेश ने ही कथित तौर अपनी पत्नी नयना (42), बेटी (13) और बेटे (9) की हत्या कर दी थी.

भारतनगर पुलिस स्टेशन में इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें आरोप लगाया गया कि शैलेश खंभाला ने 5 नवंबर को तीनों के चेहरे पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी. उसने कथित तौर पर शवों पर पत्थर रखकर उन्हें पानी से भरे छह फुट गहरे गड्ढों में डाल दिया. फिर उन पर एक दरवाजा और एक कंबल भी डाल दिया और गड्ढों को रेत से भर दिया.

वीडियो: गुजरात: बैन के बावजूद कारोबारी के बर्थडे पर शराब पार्टी हुई, बेटे ने पुलिस पर हमला कर दिया

Advertisement