The Lallantop

कांग्रेस MP के भतीजे ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद की जान ली, 2 महीने पहले हुई थी शादी

गुजरात से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे ने अपनी पत्नी को गोली मारी और बाद में अपनी भी जान ले ली. दोनों की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. गुजरात समुद्री बोर्ड में यशराज गोहिल क्लास 1 अधिकारी के तौर पर तैनात थे.

Advertisement
post-main-image
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड में अफसर यशराज और उनकी पत्नी राजेश्वरी.
author-image
अतुल तिवारी

गुजरात के अहमदाबाद में यशराज गोहिल नाम के शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर उसी पिस्टल से खुद की जान ले ली. घटना 22 जनवरी की है जब पति-पत्नी बाहर डिनर करके घर लौटे थे. कमरे में जाने के बाद यशराज अपनी लाइसेंसी पिस्टल चेक करने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि इसी दौरान उनसे गलती से गोली चल गई. गोली सीधे पत्नी को जा लगी और मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि इस हादसे के बाद यशराज को सदमा लगा. जिसके बाद उन्होंने अपनी भी जान ले ली. हालांकि, पुलिस पति-पत्नी के बीच झगड़े के एंगल से भी जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यशराज गोहिल, गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे हैं. गुजरात मैरीटाइम (समुद्री) बोर्ड में क्लास-1 अधिकारी के तौर पर उनकी तैनाती थी. हाल ही में उन्हें क्लास 2 से क्लास 1 अधिकारी के तौर पर प्रमोट किया गया था. 

घर में क्या हुआ?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, अहमदाबाद के जजेस बंगलो रोड पर स्थित NRI टावर के एक फ्लैट में यशराज और उनकी पत्नी रहते थे. यशराज की उम्र 33 साल और उनकी पत्नी राजेश्वरी की उम्र 30 साल है. पुलिस के मुताबिक, 2 महीने पहले ही उन दोनों की शादी हुई थी. ये दोनों की दूसरी शादी थी. 

Advertisement

डिनर के बाद दोनों अपने बेडरूम में पहुंचे. जानकारी के मुताबिक़, यशराज ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई जो सीधे राजेश्वरी को जाकर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद यशराज ने 108 नंबर पर कॉल कर मेडिकल टीम को बुलाया. मेडिकल टीम ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया. 

जब मेडिकल टीम राजेश्वरी का शव रखने के लिए नीचे एम्बुलेंस में गई. तब यशराज ने दूसरे कमरे में जाकर खुद की जान ले ली. फ्लैट में पति-पत्नी के अलावा यशराज की मां भी मौजूद थीं. लेकिन मेडिकल टीम जब मौके पर पहुंचीं तब उन्हें घटना के बारे में पता चला. घटना की जानकारी मिलते ही वस्त्रापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. 

पुलिस ने क्या बताया? 

अहमदाबाद के जोन-1 के डीसीपी हर्षद पटेल ने कहा,

Advertisement

यशराज और राजेश्वरी की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. दोनों डिनर करके घर लौटे थे. यशराज ने जिस लाइसेंसी हथियार से अपनी पत्नी को गोली मारी बाद में उसी से अपनी जान ले ली. दोनों के सिर के पीछे हिस्से में गोली लगी है. दोनों के बीच किस बात का विवाद हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है.  

कांग्रेस ने कहा सदमे में यशराज

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने मामले पर शोक जताया है. उन्होंने कहा,

मैं यशराज को निजी तौर पर जानता था. उसने हाल ही में मैरीटाइम बोर्ड एग्जाम निकाला था और उसकी नौकरी लगी थी. वो साथ में UPSC की तैयारी भी कर रहा था. दोनों पति पत्नी बेहद खुश थे. दोनों अगले महीने छुट्टी मनाने विदेश जाने वाले थे. उस रात यशराज अपनी पिस्टल को खोल रहा था तभी गलती से उससे गोली चल गई.

उन्होंने कहा कि जब मेडिकल टीम ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया तब यशराज सदमे में चला गया. जिसके बाद उसने अपनी भी जान ले ली.

वीडियो: इंदौर के बाद गुजरात में लोग दूषित पानी से बीमार, एक हफ्ते में 100 टाइफाइड मामले

Advertisement