The Lallantop

नोएडा में घर में बने टॉयलेट का फ्लश बटन दबाते ही जोरदार धमाका, पीड़ित के पिता ने क्या बताया?

घटना नोएडा सेक्टर 36 के हाउस नंबर C-364 की है. शनिवार, 3 मई की दोपहर, आशू टॉयलेट इस्तेमाल करने गए. इस्तेमाल के बाद जैसे ही उन्होंने फ्लश की बटन दबाया, वहां धमाका हो गया. परिवार ने बताया कि धमाके से उठी हीट से आशू के चेहरे, हाथ, पैर और प्राइवेट पार्ट जल गए.

post-main-image
बाई ओर घायल आशू वहीं दाई ओर धमाके के बाद टॉयलट के विजुअल.(तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
अरुण त्यागी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मीथेन गैस के लीक होने से टॉयलेट सीट में धमाके की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, 20 साल के आशू नागर इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए. दावा है कि जैसे ही उन्होंने टॉयलट का फ्लश बटन दबाया, तेज धमाका हो गया. टॉयलट सीट कई टूकड़ों में टूट गई. दुर्घटना के बाद पीड़ित के पिता सुनील प्रधान ने सीवर लाइन के मैनेजमेंट को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. बाद में उन्होंने घर में लगे स्प्लिट एसी कंप्रेसर का भी जिक्र किया.

इंडिया टुडे से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सेक्टर 36 के हाउस नंबर C-364 की है. शनिवार, 3 मई की दोपहर, आशू टॉयलेट इस्तेमाल करने गए. इस्तेमाल के बाद जैसे ही उन्होंने फ्लश की बटन दबाया, वहां धमाका हो गया. परिवार ने बताया कि धमाके से उठी हीट से आशू के चेहरे, हाथ, पैर और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जल गए.

पीड़ित को तुरंत जिस्म अस्पताल ले जाया गया. यहां पिता सुनील ने धमाके के कारणों पर बात की. उन्होंने बताया कि वॉशरूम और किचन के बीच शाफ्ट के स्पेस में, उनके स्प्लिट AC का कंप्रेसर लगा हुआ था. सुनील को आशंका है कि जैसे ही आशू ने फ्लश का बटन दबाया, टॉयलेट के अंदर बनी गैस सीट के माध्यम से बाहर निकली और कंप्रेसर के संपर्क में आ गई. संभवतः इससे बाथरूम में तेज धमाका हुआ जिसकी चपेट में आशू आ गया.

इसे भी पढ़ें - मुगल बादशाह के 'परपोते की विधवा' ने लाल किले पर दावा ठोका, SC बोला- 'फतेहपुर सीकरी भी...'

घटना से जुड़े विजुअल्स में टॉयलेट में लगी सीट पूरी तरह से टूटी हुई देखी जा सकती है. सुनील ने बताया कि धमाके से वहां खिड़की में लगे कांच भी टूट गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल के मुआयने के बाद अधिकारियों ने बताया कि टॉयलेट में बनने वाली मीथेन गैस के निकलने के लिए अलग-अलग पाइपें लगाई गई थीं, लेकिन फिलहाल वो काम नहीं कर रही हैं. घटना के बाद लोग गुस्सा हैं. उन्होंने अथॉरिटी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और सीवर के पाइपों की मरम्मत कराने की मांग की. 

इस बीच आशू के पिता ने बताया कि उनका बेटा जख्मी हुआ है, लेकिन खतरे से बाहर है.

वीडियो: सलमान के मूड स्विंग पर मीका ने क्या बताया?