The Lallantop

सीमेंट फैक्ट्री के लिए आदिवासी इलाके की 3000 बीघा जमीन दे दी, जज के होश उड़ गए

असम सरकार ने 3000 बीघा जमीन महाबल सीमेंट नाम की कंपनी को लीज़ पर दे दी. स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो कंपनी ने अदालत की ओर रुख किया था. स्थानीय लोगों ने भी सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है.

Advertisement
post-main-image
असम सरकार ने महाबल सीमेंट को जमीन लीज़ पर दी है. (फोटो- X)

गुवाहाटी हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान की एक रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें जज काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं. दरअसल, असम के आदिवासी बहुल जिले दीमा हसाओ में करीब 3,000 बीघा भूमि महाबल सीमेंट्स नाम की कंपनी को आवंटित की गई है. ये मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो बेंच ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायमूर्ति संजय कुमार मेधी ने सुनवाई के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा,

“यह कैसी निर्णय प्रक्रिया है? मज़ाक है क्या ये? 3,000 बीघा का क्या मतलब समझते हैं? यह तो जिले का आधा हिस्सा हो जाएगा. कंपनी बहुत ही प्रभावशाली होगी तभी इतनी ज़मीन उसे दी गई है.”

Advertisement

कोर्ट ने रेखांकित किया कि दीमा हसाओ जिला संविधान की छठवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है जहां स्थानीय जनजातीय समुदायों के अधिकारों और हितों को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए. साथ ही, जिस क्षेत्र (उमरोंगसो) में ज़मीन आवंटित की गई है, वह पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है. यहां गर्म पानी के झरने, प्रवासी पक्षियों और वन्यजीवों का ठिकाना है.

हाई कोर्ट ने नॉर्थ कछार हिल्स ऑटोनॉमस काउंसिल (NCHAC) को आदेश दिया कि ज़मीन आवंटन की पूरी नीति और रिकॉर्ड अदालत में पेश किए जाएं.

यह केस उन ग्रामीणों द्वारा दायर किया गया, जिन्हें अपनी बेदखली के खिलाफ अदालत का रुख करना पड़ा. दूसरी ओर, महाबल सीमेंट्स ने भी याचिका दायर कर अपने व्यावसायिक कामकाज को बाधित करने वाले “गैरकानूनी तत्वों” से सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement

कंपनी की ओर से अधिवक्ता, जी गोस्वामी ने दलील दी कि ज़मीन उन्हें 30 साल की लीज़ पर विधिवत टेंडर प्रक्रिया के बाद मिली है. वहीं, स्थानीय आदिवासियों की ओर से अधिवक्ता एआई कथार और ए रोंगफर ने कहा कि ग्रामीणों को अपनी ज़मीन से बेदखल नहीं किया जा सकता.

कोर्ट ने फिलहाल कहा कि वह आवंटन की पूरी प्रक्रिया की जांच करेगी. मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी.

वीडियो: Assam CM हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी पर कांग्रेस ने करोड़ों की हेराफेरी का आरोप क्यों लगाया?

Advertisement