The Lallantop

सरेआम फायरिंग से थर्राई राजधानी दिल्ली, गोली लगने से 5 घायल, तलाश में जुटी पुलिस

North East Delhi Firing: घटना 3 मार्च की देर रात की है. इलाके के दो गुटों के बीच लंबे वक्त से रंजिश थी. इनमें से एक गुट दिल्ली जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पवन नाम का शख़्स दिल्ली से बिजली चोरी करके उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था. उन्होंने इसे लेकर कुछ समय पहले थाने शिकायत की थी.

Advertisement
post-main-image
मौके पर मौजूद पुलिस. (वीडियो ग्रैब)

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से फायरिंग (Firing In North East Delhi) की ख़बर सामने आई है. फायरिंग में पांच लोगों के घायल होने की ख़बर है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. गोलीबारी की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से इसरार अहमद के इनपुट के मुताबिक, घटना 3 मार्च की देर रात की है. इलाके के दो गुटों के बीच लंबे वक्त से रंजिश थी. इनमें से एक गुट दिल्ली जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पवन नाम का शख़्स बिजली चोरी करता था. दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में कर दी थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश थी. 

ये भी पढ़ेंः हिमानी नरवार मर्डर केस: आरोपी ने तार से घोटा युवती का गला, CCTV में सूटकेस में शव ले जाता दिखा

Advertisement

आरोप है कि इसी का बदला लेने के लिए पवन मलिक ने वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि पवन आपराधिक छवि वाला शख़्स है. उसी ने पीड़ित पक्ष के लोगों पर फायरिंग की. आरोप है कि कथित तौर पर झूठा केस दर्ज करवाने के लिए पवन ने अपने ही दो साथियों को भी गोली मारी. तीन गोलियां पीड़ित पक्ष के लोगों को लगी है जबकि दो अन्य लोग हैं जिन्हें गोली लगी है. इन लोगों को दूसरे पक्ष का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः SC ने रणबीर इलाहाबादिया को शूटिंग की अनुमति दी, लेकिन समय रैना को जमकर सुनाया

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक मिश्रा ने मामले के बारे में बताता हुए कहा, 

गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हमारे पास घटना में शामिल लोगों के बारे में कुछ सुराग हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस सही तथ्यों को सामने लाने की कोशिश कर रही है. पांचों घायलों का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फिलहाल पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

वीडियो: मध्यमवर्गीय: बच्चे पीटने के लिए ही बने हैैं क्या? इंडियन मां-बाप को इस बात पर सोचना जरूर चाहिए

Advertisement