फसल को पक्षियों से बचाने के लिए खेत में इंसानी पुतला तो कई किसान लगाते हैं. लेकिन अगर फसल को 'बुरी नजर' से बचाना हो तो क्या करें? बुरी नजर में यकीन करने वाले इसे बेअसर करना का नुस्खा भी जानते ही होंगे. बात तो अंट शंट और अवैज्ञानिक है. लेकिन लोग मानते हैं और बचने के उपाय भी करते हैं. कर्नाटक के एक किसान ने तो हद कर दी. उसने अपनी फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए खेत में अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर लगा दी है. उसका मानना है कि ऐसा करने से उसकी कपास की फसल को ‘बुरी नजर नहीं लगेगी’.
किसान ने खेत में सनी लियोनी की तस्वीर लगा दी, वजह जानकर अजीब लगेगा
Sunny Leone photo in farm: बुरी नजर से बचाने के लिए एक किसान ने अपने खेत में अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर लगाई. किसान का दावा है कि ऐसा करने से उसकी फसल 'ईवील आई' से बच रही है.
.webp?width=360)

इस किसान के खेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें खेत में एक्ट्रेस सनी लियोनी का बड़ा पोस्टर देखा जा सकता है. मामला कर्नाटक स्थित यादगिर जिले के मुदानूर गांव का है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस किसान का कहना है,
“इस बार फसल बहुत अच्छी हुई है. मैं नहीं चाहता कि इस पर किसी की बुरी नजर पड़े. जब लोग यहां से गुजरते हैं, तो उनका ध्यान खेत की बजाय बैनर पर जाता है.”
हालांकि, स्थानीय लोगों ने किसान के इस तरीके की आलोचना की है. उन्होंने इसे अनुचित और ध्यान भटकाने वाला बताया है.
बुरी नजर के नाम पर सनी लियोनी की तस्वीर का ऐसा इस्तेमाल पहली बार नहीं किया गया है. ऐसे अजीबोगरीब और अवैज्ञानिक जुगाड़ पहले भी किए गए हैं. 2018 में आंध्र प्रदेश के बांदा किंदी पल्ले गांव में एक किसान ने सनी लियोनी की एक तस्वीर अपने फूलगोभी और पत्तागोभी के खेतों में लगा दी थी. इन तस्वीरों में सनी लियोनी रेड बिकनी पहने दिख रही थीं.
इस किसान का नाम Chenchu Reddy बताया गया. उनका कहना था ऐसा करने से उन्हें 10 एकड़ में अच्छी फसल मिली. गांव वालों और राहगीरों की ‘बुरी नजर’ से बचाने के लिए उन्होंने अभिनेत्री का ये पोस्टर लगाने का फैसला लिया था. 45 साल के रेड्डी का भी ये कहना था कि ऐसा करने से कोई उनकी फसलों की तरफ नहीं देखता है.
वीडियो: खर्चा पानी: ओला स्कूटर की सेल 'धड़ाम' क्यों हो गई?













.webp)
.webp)

.webp)

.webp)



