The Lallantop

'अब दो दुनिया हैं...', ADGP और ASI के सुसाइड से छिड़े बवाल पर क्या बोले DGP ओपी सिंह?

DGP ओपी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत नैरेटिव चलाया जा रहा है. ऑनलाइन ट्रैफिक के जरिए अमेरिका की कमाई हो रही है.

Advertisement
post-main-image
DGP ने पुलिस के मनोबल के बारे में की गई टिप्पणियों को देशद्रोह के समान बताया. (फोटो- इंडिया टुडे)

सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार और ASI संदीप लाठर के सुसाइड के बाद से हरियाणा पुलिस सवालों के घेरे में है. कहा जा रहा है कि इन घटनाओं से राज्य ‘पुलिस के मनोबल पर असर पड़ा’ है. हालांकि हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने ऐसे दावों को खारिज किया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मंगलवार, 21 अक्टूबर को डीजीपी ओपी सिंह ने इन मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत नैरेटिव चलाया जा रहा है. DGP ने ये भी कहा कि ‘ऑनलाइन ट्रैफिक के जरिए अमेरिका की कमाई’ हो रही है.

इंडिया टुडे से जुड़ीं कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक DGP ओपी सिंह ने पत्रकारों से कहा,

Advertisement

"आजकल दो दुनिया हैं, सोशल मीडिया और वास्तविक दुनिया. किसी का मनोबल नहीं टूटा, कुछ भी नहीं हुआ. असल में कोई भी समस्या नहीं है.”

वहीं वाई पूरण कुमार और ASI संदीप लाठर के सुसाइड पर DGP ने कहा,

"मुझे बहुत दुख है कि हमारे दो सहकर्मी, जिनके पास देश और जनता की सेवा के लिए अभी लंबा समय था, अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन ये पुलिस बल है, हमारी लड़ाई जारी रहती है. लोग आते-जाते रहते हैं, लेकिन मनोबल कैसे टूट सकता है? क्या हमारे पास बैठकर हिम्मत हारने का विकल्प है? मनोबल में कोई कमी नहीं आई, कुछ भी नहीं हुआ."

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैल रही जानकारी और सनसनीखेज खबरों पर निशाना साधते हुए ओपी सिंह ने कहा,

"सोशल मीडिया की एक दुनिया है जो लोगों को डराती रहती है. जितने ज्यादा लोग इसे देखते हैं, उतना ही ध्यान मिलता है, और उतना ही पैसा अमेरिका जाता है."

DGP ने पुलिस के मनोबल के बारे में की गई टिप्पणियों को ‘देशद्रोह’ के समान बताया. हरियाणा पुलिस को ‘मजबूत और एकजुट’ करार देते हुए ओपी सिंह ने कहा,

"सीरिया, लीबिया, काबुल जाइए, वहां देखिए कि पुलिस बल का मनोबल कैसे टूटा है. हरियाणा पुलिस का मनोबल नहीं टूटा."

राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दोनों अधिकारियों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स गहरे दुख में है. उन्होंने कहा,

"हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि ऐसी स्थिति दोबारा न आए. हम Officers Wives Association को मजबूत करना चाहते हैं. हमारा काम केवल अधिकारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके परिवारों तक फैला है. ताकि कोई अपनी जान लेने की स्थिति तक न पहुंचे."

बता दें कि रोहतक पुलिस के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को सुसाइड कर लिया था. उन्होंने तीन पेज का एक नोट और एक वीडियो मेसेज भी छोड़ा. संदीप ने ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इससे पहले पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर सुसाइड कर लिया था.

घटना के बाद जांच करने वालों को पूरण कुमार का एक आठ पन्ने का नोट मिला था. इसमें आठ सीनियर IPS अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. नोट में DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक के पूर्व SP नरेंद्र बिजारणिया जैसे अधिकारियों पर आरोप लगाया गया था कि वो लोग उनकी (IPS वाई पूरन कुमार) ‘छवि खराब करने की कोशिश’ कर रहे थे.

वीडियो: हरियाणा के एएसआई संदीप कुमार की मौत, उनके परिवार ने पूरण कुमार की पत्नी पर क्यों लगाए आरोप?

Advertisement