चुनाव आयोग (EC) ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) डांस करते हुए दिख रहे हैं. आयोग ने इसे उनके स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का वर्क प्रेशर कम करने की एक्सरसाइज के तौर पर प्रचारित किया है. लेकिन यह वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है. लोगों का कहना है कि एक तरफ SIR के काम के बोझ तले BLO सुसाइड कर रहे हैं और दूसरी तरफ आयोग उनसे डांस का ‘नाटक’ करवा रहा है.
चुनाव आयोग का BLO डांस वीडियो… लोग भड़के, बोले- “मौत पर मज़ाक?”
SIR Joyathon: ECI की “मजेदार ब्रेक” दिखाने की कोशिश कई लोगों को पसंद नहीं आई. लोगों ने चुनाव आयोग को “संवेदनहीन” और “शर्मनाक” बताया. कहा कि यह ऐसे समय में बेसुध और असंवेदनशील है जब BLO काम के कथित भारी दबाव में सुसाइड कर रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार शाम ECI ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें केरल के BLO एक डांस इंस्ट्रक्टर के साथ “बुगी-बुगी” गाने पर थिरकते दिख रहे थे. आयोग ने इसे “SIR Joyathon” का हिस्सा बताया. SIR का मतलब आपको पता ही है. Joyathon का मतलब काम से ब्रेक लेकर थोड़ा समय कथित ‘आराम’ और ‘मजे’ के लिए निकालना.
वीडियो में दावा किया गया कि अधिकारी “50 मिनट काम और 10 मिनट मजा” के फॉर्मेट पर काम कर रहे हैं. इसमें वे डांस, जुम्बा, मिमिक्री और स्ट्रेचिंग जैसी एक्टिविटी करते हुए दिख रहे हैं. यह अभियान 29-30 नवंबर को चलाया गया था. इसमें चीफ IAS और इलेक्टोरल ऑफिसर रतन यू केलकर और तिरुवनंतपुरम की डीएम अनु कुमारी तक इसमें शामिल हुए.
लोगों ने क्या कहालेकिन ECI की “मजेदार ब्रेक” दिखाने की कोशिश कई लोगों को पसंद नहीं आई. लोगों ने चुनाव आयोग को “संवेदनहीन” और “शर्मनाक” बताया. कहा कि यह ऐसे समय में बेसुध और असंवेदनशील है जब BLO काम के कथित भारी दबाव में सुसाइड कर रहे हैं. इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,
“इतने BLO आत्महत्या कर रहे हैं और आप डांस वीडियो पोस्ट कर रहे हैं?”

कुछ लोगों ने इसे ‘BLOs की मौतों पर मजाक’ बताया. किसी ने पूछा कि इतने तनाव में कोई अधिकारी ब्रेक में आराम करने के बजाय नाचना क्यों चाहेगा? दूसरे यूज़र ने कहा,
अब तक इतनी मौतें“यह BLO की मौत के बारे में एक गंदा मजाक है. अगर आप ऐसी एक्टिविटीज कर भी रहे हैं तो उन्हें सोशल मीडिया पर क्यों डाल रहे हैं? कोई इतना इनसेंसिटिव कैसे हो सकता है? उन्हें आखिरकार ब्रेक मिलता है, और तब भी आप उन्हें डांस करवा रहे हैं. यकीन नहीं होता.”
गौरतलब है कि SIR अभियान में BLO को घर-घर जाकर वोटरों की जानकारी अपडेट करनी होती है. एक BLO के पास अक्सर 1,000 से ज्यादा वोटरों का काम होता है, वह भी अपने नियमित सरकारी कामों के साथ. लेकिन इसी बीच इन राज्यों से कई BLO के सुसाइड करने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं.
अब तक 10 से ज्यादा BLO की मौत की खबरें आ चुकी हैं. कोई दिल के दौरे से गिरा. कोई अवसाद में चला गया. कई ने अपनी आखिरी पंक्तियों में यही लिखा कि SIR वर्क प्रेशर असहनीय हो गया था. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में दावा किया कि 20 से अधिक BLOs काम के दबाव में जान दे चुके हैं.
ECI का पक्षचुनाव आयोग का कहना है कि राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए ‘बढ़ा-चढ़ाकर और भ्रामक दावे’ किए जा रहे हैं. आयोग ने BLO के आत्महत्या करने और कुछ अल्पसंख्यक समुदायों के बीच तनाव का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को भी ‘झूठी’ बताया है.
वीडियो: BLO को ग्राउंड पर इन 10 दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा, समाधान क्या है?











.webp?width=275)


.webp?width=275)




.webp?width=120)
.webp?width=120)