The Lallantop

नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर मना बर्थडे, DSP की बीवी ने ऐसा केक काटा, अब बवाल कट गया

DSP Wife Birthday Celebration in Chhattisgarh: इस बर्थडे पार्टी का वीडियो आ गया है. कार के बोनट पर बैठी महिला छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अफ़सर की पत्नी हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यातायात नियमों में माचिस मारकर रुतबे का केक काटा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
नियमों के अनुसार, सरकारी वाहनों का इस्तेमाल सिर्फ़ आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ महिलाएं नीली बत्ती वाली पुलिस की गाड़ी पर बैठकर बर्थडे सेलिब्रेट करती नज़र आ रही हैं. बताया गया कि कार के बोनट पर बैठी महिला छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अफ़सर की पत्नी हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यातायात नियमों में माचिस मारकर रुतबे का केक काटा जा रहा है.

Advertisement

NDTV छत्तीसगढ़ की ख़बर के मुताबिक़, कार के बोनट पर बैठी महिला फरहीन खान हैं. उनके पति बलरामपुर ज़िले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) की 12वीं बटालियन में DSP हैं. नाम है तस्लीम आरिफ.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में कई महिलाएं सरकारी गाड़ी से बाहर खड़ी होकर रील बनाते हुए दिख रही हैं. जिनमें से कथित तौर पर डीएसपी की पत्नी फरहीन बोनट पर बैठी हैं. इस दौरान गाड़ी के सभी दरवाजे और डिक्की खुली हुई दिख रही है. बताया जा रहा है कि रील को ‘सरगना रिजॉर्ट’ में शूट किया गया है.

Advertisement

एक अन्य वीडियो में महिला कार के बोनट पर बैठी हुई विंडस्क्रीन पर स्नो स्प्रे छिड़कती हुई और उस पर "32" लिखती हुई दिखाई दे रही है. ड्राइवर की सीट पर बैठा एक आदमी विंडस्क्रीन पर लिखी हुई इस गिनती को साफ करता है. जिसके बाद महिला विंडस्क्रीन पर "33" लिखती है. बोनट पर एक केक और गुलदस्ता भी रखा हुआ देखा जा सकता है.

कांग्रेस ने क्या कहा?

वायरल वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक पर लिखा,

Advertisement

हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों में फटकार लगा रहा है. कहा जा रहा है युवा ऐसे काम ना करें. लेकिन छत्तीसगढ़ में पदस्थ DSP की पत्नी होने के कई फायदे हैं. आपके लिए कोई नियम कायदे नहीं हैं. नीली बत्ती के दरवाजे खुले हैं, बोनट पर मेम साहब सवार हैं. यातायात नियमों में माचिस मारकर रुतबे का केक काटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- "कच्छे में क्रिकेट": ट्रोल हुए टाइगर तो पैंट वाला वीडियो डाला

फिलहाल इन आरोपों पर अधिकारियों की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. DSP तस्लीम आरिफ ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. बहरहाल नियमों के मुताबिक़, सरकारी वाहनों का इस्तेमाल सिर्फ़ आधिकारिक मकसद के लिए किया जाना चाहिए. नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल नियमों का उल्लंघन है. अभी तक DSP के ख़िलाफ़ किसी कार्रवाई की कोई ख़बर नहीं है.

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, DSP की पत्नी का सरगुजा के अंबिकापुर शहर में मायका है और वो बर्थडे मनाने अंबिकापुर पहुंची हुई थीं. सरगुजा के एडिशनल SP अमोलक सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. DSP सरगुजा में पोस्टेड नहीं हैं. इसलिए वो इस संबंध में कोई कॉमेंट नहीं करेंगे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम रघुवंशी के पकड़े जाने के बाद वायरल हुए शादी के वीडियो

Advertisement