"कच्छे में क्रिकेट": ट्रोल हुए टाइगर तो पैंट वाला वीडियो डाला
टाइगर श्रॉफ ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो शॉर्ट्स पहनकर क्रिकेट खेल रहे थे.

Tiger Shroff अक्सर अपनी जिमनास्टिक वाली वीडियोज़ सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. ये काफी वायरल भी होते हैं. मगर हाल ही में उनकी क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो काफी चर्चा में रही. इसमें वो शॉर्ट्स पहने बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. ये देखकर इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. इसलिए अब जवाब में टाइगर ने एक और वीडियो अपलोड की है. इसमें वो फुल पायजामा पहने बैटिंग करते दिख रहे हैं.
टाइगर ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की. पिछली वीडियो की ही तरह इसमें भी वो लंबे-लंबे शॉट्स लगाते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो की हाइलाइट उनकी बैटिंग नहीं, बल्कि उनका पायजामा है. इसलिए खुद टाइगर ने भी एक मजेदार कैप्शन पोस्ट करते हुए लिखा,
"ट्रैक पैंट्स में भी वही हाल है."

ये कैप्शन उन लोगों को जवाब था जो टाइगर की पिछली वीडियो पर उन्हें ट्रोल कर रहे थे. दरअसल टाइगर ने चार दिन पहले अक्षय कुमार और गणेश आचार्य के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो डाली थी. इसमें उनकी ड्रेसिंग पर खूब ट्रोलिंग हुई. एक यूजर ने 'जंगल-जंगल बात चली है' गाने का रेफ्रेंस देते हुए लिखा,
"चड्डी पहन के सिक्स लगा है, सिक्स लगा है."

कई मीम पेजों पर टाइगर की एक दूसरी फोटो भी वायरल हो गई. इसमें वो क्रिकेट के वक्त तो शॉर्ट्स में थे. लेकिन फुटबॉल खेलते हुए लंबी ट्रैक पैंट पहने हुए थे. इसी तस्वीर के हवाले से उत्कर्ष नाम के यूजर ने लिखा,
"क्रिकेट अंडरवियर में, फुटबॉल फुल पैंट्स में. वाह टाइगर भाई, वाह."

कुछ यूजर्स ने तो उन्हें करवाई जा रही अंडर आर्म बॉलिंग पर भी खूब खिंचाई की. एक ने लिखा,
"अंडरआर्म बॉल? छोटी बच्ची हो क्या?"

बाकी इससे इतर फिल्मों की बात करें तो टाइगर इस वक्त 'बागी 4' की तैयारी कर रहे हैं. ये उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी' का ही चौथा चैप्टर है. फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म को सब्बीर खान, दूसरी और तीसरी को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था. चौथे पार्ट के लिए ए. हर्षा डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठेंगे. मूवी में टाइगर के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू जैसे एक्टर्स भी शामिल होंगे. 05 सितंबर 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 3 फ्लॉप देने के बाद टाइगर को प्रोड्यूसर ने दी 70 % फीस घटाने की सलाह