दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में ऐसा हंगामा हुआ कि ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक वकील साहब ने फ्लाइट में चढ़ने के बाद "हर हर महादेव" बोलना शुरू कर दिया (Drunk Lawyer Chants Har Har Mahadev On Delhi-Kolkata IndiGo Flight). फिर शुरू हुआ असली तमाशा. फ्लाइट में चिल्लम-चिल्ला मच गई, और हंगामा हो गया. आरोप है कि क्रू मेंबर्स ने टोका, तो साहब और भड़क गए. बीच-बीच में बाकी पैसेंजर्स को भी जय श्री राम बोलने के लिए इशारा करते रहे. स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि फ्लाइट की कोलकाता लैंडिंग होते ही वकील साहब सिक्योरिटी को सौंप दिए गए.
नशे में धुत वकील ने फ्लाइट में बोला- 'हर हर महादेव', ऐसा हंगामा कि मामला थाने में
घटना 1 सितंबर की है. दिल्ली से कोलकाता जा रही विमान संख्या 6E 6571 इस घटना के कारण पार्किंग एरिया में 30 मिनट से अधिक समय तक फंसी रही. इंडिगो ने बताया कि 31D सीट में बैठे वकील ने केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया. उसने शराब के नशे में बाकी यात्रियों को भी परेशान किया.


एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये घटना 1 सितंबर की है. दिल्ली से कोलकाता जा रही विमान संख्या 6E 6571 इस घटना के कारण पार्किंग एरिया में 30 मिनट से अधिक समय तक फंसी रही. इंडिगो ने बताया कि 31D सीट में बैठे वकील ने केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया. उसने शराब के नशे में बाकी यात्रियों को भी परेशान किया. नशे में धुत वकील ने कथित तौर पर "हर हर महादेव" जैसे धार्मिक नारे लगाए और साथी यात्रियों से "जय श्री राम" का नारा लगाने को कहा.
वकील कथित तौर पर एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल में शराब लेकर जा रहा था. उससे जब क्रू के एक सदस्य ने पूछताछ की तो उसने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. एयरलाइन ने एक बयान में कहा,
"हमें 1 सितंबर 2025 को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6571 में हुए अभद्र व्यवहार की घटना की जानकारी है. फ्लाइट में सवार एक यात्री शराब के नशे में केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था और साथी यात्रियों को परेशान कर रहा था."
बयान में आगे कहा गया,
"स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार यात्री को बैन कर दिया गया है और उसे सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया. संबंधित अधिकारियों के समक्ष एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई."
रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने वकील को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को सौंप दिया. उसके व्यवहार को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. हालांकि, वकील ने क्रू सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास जो बोतल थी वो बीयर की बोतल थी. दावा है कि उन्होंने उड़ान भरने से पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर की गई खरीदारी की एक कथित रसीद भी दिखाई थी.
वीडियो: सोशल लिस्ट: भारतीय मूल के सिख पोस्टमैन ने डिलीवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया में जीत लिया दिल!