The Lallantop

भारत पर टैरिफ लेकिन पाकिस्तान की तारीफ, ट्रंप ने ऐसी बात कही कि पीएम शरीफ खुद को रोक नहीं पाए

Donald Trump ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उसने 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर सुसाइड बम हमले के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी की गिरफ्तारी में सहायता की है.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन "जल्द ही" भारत और चीन जैसे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा. (फोटो- AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 5 मार्च को भारत और अन्य देशों के टैरिफ सिस्टम की फिर से आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से प्रभावी होंगे. डॉनल्ड ट्रंप भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर तो अड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान की तारीफ की है (Donald Trump Thanks Pakistan). अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि पाकिस्तान ने एक टॉप टेररिस्ट की गिरफ्तारी में सहायता की है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने ट्रंप को इसके लिए धन्यवाद भी कहा.

Advertisement

अपने दूसरे कार्यकाल के पहले कांग्रेस संबोधन में ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उसने 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर सुसाइड बम हमले के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी की गिरफ्तारी में सहायता की है. इस आतंकवादी की पहचान मोहम्मद शरीफुल्लाह के रूप में की गई है. वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट की शाखा का नेता है.

ट्रंप से मिली तारीफ के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने X पर लिखा,

Advertisement

“हम अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को क्षेत्र भर में आतंकवाद विरोधी प्रयासों में पाकिस्तान की भूमिका और समर्थन को स्वीकार करने और उसकी सराहना करने के लिए धन्यवाद देते हैं. ये हाल ही में पाकिस्तान सुरक्षा बलों द्वारा ISKP के शीर्ष स्तरीय ऑपरेशनल कमांडर शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी के संदर्भ में है, जो एक अफगान नागरिक है. उसे पाकिस्तान-अफगान सीमा में किए गए एक सफल ऑपरेशन में पकड़ा गया था.”

इससे पहले रेसिप्रोकल टैरिफ पर ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा,

"अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है, और अब उन देशों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल शुरू करने की हमारी बारी है. यूरोपियन यूनियन, चीन, ब्राजील, भारत-मेक्सिको और कनाडा - क्या आपने उनके बारे में सुना है? और भी अनगिनत देश हैं, जो हमसे ज्यादा टैरिफ हम पर लगाते हैं. ये बहुत अनुचित है."

Advertisement

भारत का उदाहरण देते हुए ट्रंप ने कहा,

"भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो टैरिफ वसूलता है."

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन ‘जल्द ही’ भारत और चीन जैसे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को स्पष्ट कर दिया है कि भारत को नए टैरिफ नियमों से छूट नहीं मिलेगी. ये भी कहा कि इस पर कोई भी उनसे बहस नहीं कर सकता.

वीडियो: ट्रंप ने यूक्रेन को दी जा रही मदद को रोकी? अब कैसे जंग लड़ेगा यूक्रेन?

Advertisement