अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 6 मार्च को कनाडा (Canada) और मेक्सिको (Mexico) पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया है. उनके इस फैसले की कनाडा और मेक्सिको ने सराहना की है. ट्रंप ने 4 मार्च से इन देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.
अमेरिकी बाजार में सुस्ती के बाद नरम पड़े ट्रंप के तेवर, एक महीने के लिए मेक्सिको और कनाडा को टैरिफ से छूट
US ने Canada और Mexico से इंपोर्ट पर Tariff लगाने के फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया है. ट्रंप के टैरिफ टालने के बाद कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लैंक ने कहा कि उनका देश भी अमेरिकी सामानों पर लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ को फिलहाल टाल देगा.

4 मार्च को टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई थी. S&P इंडेक्स में 6 मार्च को 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. टैरिफ लगाने से पहले अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी थी कि अधिक टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है और मुद्रास्फीति बढ़ सकती है.
टैरिफ स्थगित करने का निर्णयट्रंप ने नॉर्थ अमेरिकन ट्रेड एग्रीमेंट के तहत कनाडा और मेक्सिको से आयातित (इंपोर्ट किए गए) सामानों पर नए टैरिफ को टालने के आदेश पर हस्ताक्षर किए. हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि उनके इस निर्णय का बाजार में हुई उथल-पुथल से कोई संबंध है.
ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद कनाडा ने भी अमेरिका से आयातित 20.5 बिलियन डॉलर के सामान पर टैरिफ लगा दिया था. ट्रंप के टैरिफ स्थगित करने के बाद कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लैंक ने कहा कि उनका देश भी अमेरिकी सामानों पर लगाए गए टैरिफ को फिलहाल टाल देगा. ट्रंप ने इससे पहले फरवरी में भी कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन तब भी इसे एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें - अमेरिकी सरकार के ऑफिस के टीवी पर दिखा, मस्क के पैर चूम रहे थे ट्रंप, AI का महाकांड
कार कंपनियों ने फैसला टालने की अपील की थीकार बनाने वाली कंपनियों ने 6 मार्च को ट्रंप से टैरिफ को टालने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कार पर लगाए गए टैरिफ से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह राहत केवल अल्पकालिक (कम समय के लिए) है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को टालने का मुख्य उद्देश्य कार निर्माताओं और ऑटो पार्ट्स सप्लायर्स की मदद करना है. ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वे 2 अप्रैल से कनाडा और मेक्सिको से आयातित उत्पादों पर टैरिफ लगाने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनका यह निर्णय अमेरिकी कार निर्माताओं और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उनके टैरिफ स्थगित करने के फैसले का बाजार में आई अस्थिरता से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ इजिप्ट ने ग़ज़ा पर क्या प्लान बनाया?