The Lallantop

अमेरिका-चीन में ट्रेड डील फाइनल, ट्रंप बोले- 'अब शी जिनपिंग की मुहर बाकी'

Donald Trump ने US और China के बीच ट्रेड डील पर सहमति बनने की जानकारी दी है. दोनों देशों के बीच हुई इस ट्रेड डील की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन विश्लेषकों के मुताबिक इस मामले में चीन को बढ़त मिल गई है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ट्रेड डील पर सहमत (Reuters)

अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच ट्रेड डील पर बात बन गई है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसकी जानकारी दी है. इस डील के तहत चीन अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स की सप्लाई करेगा. वहीं बदले में अमेरिका चीनी छात्रों को अपने कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के रास्ते आसान करेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, 

चीन के साथ हमारी डील हो गई है. अब इस पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मेरी मुहर लगनी है. हमें चीन से 55 प्रतिशत टैरिफ मिल रहा है जबकि चीन को सिर्फ 10 प्रतिशत टैरिफ मिल रहा है. हमारे रिश्ते बेहतरीन हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि चीन जरूरी मैग्नेट्स और रेयर मिनरल्स की आपूर्ति करेगा. और अमेरिका भी चीनी छात्रों के लिए अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के रास्ते खोलेगा. ट्रंप प्रशासन ने पिछले दिनों अमेरिकी कॉलेज कैंपस में चीनी नागरिकों की इंट्री पर रोक लगाना शुरू कर दिया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, वॉइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस डील के बाद अमेरिका चीन से आने वाले सामानों पर कुल 55 प्रतिशत टैक्स लगाएगा. इसमें 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ समानता बनाए रखने के लिए, 20 प्रतिशत टैरिफ फेंटानाइल तस्करी के खिलाफ और 25 प्रतिशत पहले से लागू टैरिफ शामिल है. इसके बदले में चीन अमेरिकी उत्पादों पर सिर्फ 10 फीसदी टैक्स लगाएगा.

चीन और अमेरिका के बीच हुई इस ट्रेड डील की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन विश्लेषकों के मुताबिक इस मामले में चीन को बढ़त मिल गई है. बता दें कि अमेरिका से ट्रेड वॉर के बीच चीन ने उनको मिनरल सप्लाई रोक दी थी जिसके चलते फोर्ड और क्रिसलर समेत कई अमेरिकी कार निर्माता कंपनियों को अपने उत्पादन में कटौती करना पड़ा है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें - आतंकवाद पर पाक के साथ अमेरिका! कांग्रेस बोली- मोदी बताएं भारत कहां खड़ा है?

चीनी मीडिया ने 11 जून को बताया था कि अमेरिका और चीन लंदन में हुई बातचीत में ट्रेड डील के फ्रेमवर्क पर सहमत हो गए हैं. लेकिन ट्रुथ सोशल पर ट्रंप के दावे के बाद से चीन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप के लॉस एंजिल्स में सेना उतार देने के क्या मायने हैं?

Advertisement