The Lallantop

क्लास में महिला के साथ लेटे थे टीचर, बच्चों ने खिड़की से वीडियो बनाकर सस्पेंड करवा दिया

Dewas Teacher Objectionable Video:घटना आदिवासी बहुल उदयनगर संकुल के बिसाली ग्राम पंचायत की है. विक्रम कदम यहां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला में पढ़ाते थे. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से इसी तरह की हरकतें कर रहे थे. कथित तौर पर कई बार बच्चों के सामने वो महिला के गले में हाथ डालकर बैठे रहते थे.

Advertisement
post-main-image
टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. (फोटो- आजतक)
author-image
शकील खान

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक सरकारी टीचर स्कूल में ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. बताया जा रहा है कि जिस समय वो महिला के साथ एक क्लास के अंदर लेटे थे, उसी समय कुछ छात्रों ने उनका वीडियो बना लिया था. हाल में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद शिक्षक विक्रम कदम को सस्पेंड कर दिया गया है. विक्रम कदम ने वीडियो को ‘एआई जेनरेडेट’ बताया है. लेकिन अधिकारियों को उनकी बात में यकीन नहीं है. उन्होंने जांच के बाद टीचर को पद से हटाने का फैसला किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े शकील खान की खबर के मुताबिक, घटना आदिवासी बहुल उदयनगर संकुल के बिसाली ग्राम पंचायत की है. विक्रम कदम यहां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला में पढ़ाते थे. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से इसी तरह की हरकतें कर रहे थे. कथित तौर पर कई बार बच्चों के सामने वो महिला के गले में हाथ डालकर बैठे रहते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में गांव के पटेल और उपसरपंच ने सार्वजनिक रूप से उन्हें फटकार लगाई थी. वहीं, संकुल प्रशासन में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. कुछ दिनों बाद स्कूल के बच्चों ने ही विक्रम कदम को एक महिला के साथ ‘आपत्तिजनक स्थिति में देखा’ और वीडियो बना लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का AI से बनाया आपत्तिजनक वीडियो, आरोपी यूपी से अरेस्ट

टीचर के सस्पेंशन से पहले, मामले पर देवास के जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और जांच शुरू की गई है. उनका कहना था कि जांच के लिए टीम बनाई गई है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, शिक्षक विक्रम कदम ने सभी आरोपों को खारिज किया था. उनका कहना था कि एआई के जरिए फेक वीडियो बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि पूरे मामले पर कार्रवाई के लिए उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत भी की है.

Advertisement

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को लगाई फटकार, किसान आंदोलन के दौरान आपत्तिजनक पोस्ट की थी

Advertisement