पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का AI से बनाया आपत्तिजनक वीडियो, आरोपी यूपी से अरेस्ट
रायबरेली पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का आपत्तिजनक फेक वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर शेयर करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने AI की मदद से फेक वीडियो बनाया था. भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई.

रायबरेली के एक युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार आरोपी दुर्गेश कुमार रायबरेली के बदरावां थाना क्षेत्र के बनावा गांव का रहने वाला है. उसने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की फेक वीडियो शेयर किया था. इस पर भाजपा कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी ने आपत्ति जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया था.
आरोपी गिरफ्तारशिकायत मिलने पर बछरावां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. कार्रवाई होने के बाद शिकायकर्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बछरावां पुलिस ने दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से निवेदन है कि किसी नेता का विरोध करना चाहते हैं तो लोकतांत्रिक तरीके से इसे दर्ज कराएं. अपमानजनक पोस्ट करके किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं.
क्या है डीपफेक?बता दें कि डीपफेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी ऐसी वीडियो, ऑडियो या तस्वीरें होती हैं, जो किसी व्यक्ति के चेहरे, आवाज़ या हाव-भाव की नकल करती हैं. वे इतनी सटीक होती हैं कि असली लगने लगती हैं और पता लगाना मुश्किल होता है कि यह फेक है या नहीं, जबकि वे पूरी तरह से झूठी या छेड़छाड़ की हुई होती हैं.
यह भी पढ़ें- ज्यादा पैसों का लालच, एजेंट का धोखा...15 भारतीय यूक्रेन-रूस युद्ध वाले इलाके में फंसे
पीएम मोदी भी जता चुके हैं चिंताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह की डीपफेक तकनीकों के खतरे के बारे में खुद आगाह कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एआई की ताकत से वीडियो बनाया जा सकता है, लेकिन यह एक चिंता का भी विषय है. हमारे विविधता वाले समाज में छोटी-छोटी बातों पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच जाती है तो वहां यह संकट पैदा कर सकता है.
वीडियो: सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक स्कैम के शिकार वायरल वीडिया पर क्या कहा?