The Lallantop

गर्लफ्रेंड से शादी को मना किया तो कर दी मां की हत्या, पुलिस के सामने नहीं चली लूट की झूठी कहानी!

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बेटे ने मां की हत्या कर दी. महिला का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला. आरोपी ने खुद पुलिस को कॉल करके जानकारी दी.

post-main-image
पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में बेटे ने मां की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में एक बेटे ने मां की हत्या (Delhi Son Murders Mother) कर दी. महिला का शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला. आरोपी ने खुद पुलिस को कॉल करके जानकारी दी. उसने बचने के लिए लूट की झूठी कहानी भी पुलिस को सुनाई. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार, 6 दिसंबर की है. पुलिस ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है और उनके झुमके लेकर फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

जांच में पुलिस को लूटपाट का कोई सुराग नहीं मिला. न ही घर का कोई सामान बिखरा हुआ था. घर में झुमके के अलावा अन्य कीमती सामान सही-सलामत था. इसके बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक महिला का नाम सुलोचना था. वो 45 वर्ष की थीं. वो अपने दो बेटों, 27 साल कपिल और 22 साल के सावन के साथ रहती थीं. बड़ा बेटा कपिल एक निजी कंपनी में काम करता है. जबकि सावन सामान ढोने के लिए गाड़ी चलाता है.

जांच के दौरान पुलिस ने परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की. आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले. लेकिन पुलिस को कोई भी संदिग्ध नजर नहीं आया. पुलिस को घर में जबरन घुसने का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सावन पर शक हुआ. सावन घटना के वक्त घर में ही मौजूद था. और पुलिस को अलग-अलग कहानियां बता रहा था.

जब पुलिस को यकीन हो गया कि घर में किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री नहीं हुई थी, तब सावन से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सावन ने अपनी मां की हत्या की बात कबूल ली. उसने बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की शादी हाल ही में तय हुई थी. सावन भी जल्दी ही किसी जानने वाली लड़की से शादी करने की जिद पर अड़ा था. लेकिन मां सुलोचना ने इसके लिए मना कर दिया था.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान मां सुलोचना ने कहा कि अगर उसने दोबारा ऐसी बात की तो उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया जाएगा. मां की यही बात सावन को नागवार गुजरी. गुस्से में आकर उसने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने एक नई कहानी गढ़ी. और पुलिस को कॉल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सावन के बयान और सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो: व्लॉगर की बेंगलूरु के अपार्टमेंट में हत्या, शव छोड़ भागा शख्स