भारतीय सुरक्षा बल ने शुक्रवार को दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर नबी के घर को ध्वस्त कर दिया. नबी का घर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में था. बता दें कि सोमवार 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार धमाका हुआ था. इस विस्फोट में कुल 13 लोग मारे गए और 20 लोग घायल हुए थे.
पुलवामा वाले डॉक्टर का घर धमाके से उड़ाया गया, दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है उमर-उन-नबी
Delhi Red Fort car blast: उमर नबी की पहचान DNA सैंपल से हुई. जांच एजेंसी ने ब्लास्ट साइट से मिले सैंपल को नबी की मां के DNA सैंपल से मैच किया, जो सफल रहा.


दिल्ली ब्लास्ट मामले में उमर उन नबी का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, जांच में पता चला कि नबी फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में डॉक्टर थे. एक सीसीटीवी फुटेज में नबी को हुंडई i20 कार चलाते हुए भी देखा गया था. ये वही गाड़ी है जो लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ. लेकिन उमर नबी की पहचान DNA सैंपल से हुई. जांच एजेंसी ने ब्लास्ट साइट से मिले सैंपल को नबी की मां के DNA सैंपल से मैच किया, जो सफल रहा.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सुरक्षा बल ने नबी के घर को इसलिए ध्वस्त किया क्योंकि उन्हें एक मैसेज देना था. मैसेज भारत के ज़मीन पर आतंकी गतिविधियों को पनाह देने वाले लोगों के लिए था. सुरक्षा बल ने इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ भी ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें: कौन है डॉ. उमर उन नबी, जो चला रहा था कार? मेडिकल कॉलेज से क्यों निकाला गया था?
दिल्ली ब्लास्ट मामले में और क्या पता चला?दिल्ली में विस्फोट के बाद, जांच एजेंसी ने 2,900 किलो बम बनाने का सामान और असॉल्ट राइफल बरामद किया. जानकारी के मुताबिक़ नबी के दो साथी डॉक्टर हैं- मुज़म्मिल गनैया और शाहीन सईद. इन दोनों के पास से ही असॉल्ट राइफल और बम बनाने का सामान बरामद हुआ जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. मामले की जांच अभी जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक़, अनुमान है कि ये विस्फोट एक बड़े प्लान का एक छोटा हिस्सा था. जांच एजेंसी का शक है कि इस ब्लास्ट के मॉड्यूल के तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ सकते हैं.
पुलिस ने बताया कि नबी ने अपना एक छोटा नेटवर्क भी बनाया था ताकि अपने ऑपरेशन को अंजाम दे सके. पुलिस के मुताबिक़ इस ग्रुप ने करीब 26 लाख रुपये इकट्ठा किए थे. ये पैसे नबी को देने की बात थी जिससे बड़े हमले को अंजाम दिया जा सके.
वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट: मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी को अनंतनाग सरकारी मेडिकल कॉलेज से क्यों निकाला?













.webp)








