राजधानी दिल्ली नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इस जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है. ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत पुलिस ने साउथ-ईस्ट दिल्ली में बड़े स्तर पर छापेमारी की और सैकड़ो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और ड्रग्स भी जब्त किए हैं.
दिल्ली में नए साल से पहले पुलिस एक्शन, 285 गिरफ्तार, 310 फोन, बाइक, हथियार, ड्रग्स जब्त
Operation Aaghat 3.0 के तहत पुलिस ने South East Delhi में बड़े स्तर पर छापेमारी की और सैकड़ो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और ड्रग्स भी जब्त किए हैं.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार, 26 दिसंबर की रात संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की. यह छापेमारी रात भर चली, जिसमें बार-बार कानून तोड़ने वाले यानी आदतन अपराधियों को निशाना बनाया गया.
पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के दौरान आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट (आबकारी अधिनियम), एनडीपीएस एक्ट और गैंबलिंग (जुआ) एक्ट की कई धाराओं के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, नए साल के दौरान संभावित अपराधों को रोकने के लिए 504 लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 116 लोगों को पकड़ा गया, जबकि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 चोरों और पांच वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया.
बड़े पैमाने पर हथियार बरामदइस ऑपरेशन के तहत बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बरामद किए गए, जिसमें 21 देसी पिस्तौलें, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू शामिल हैं. पुलिस ने ड्रग्स और अवैध शराब की खेप भी जब्त की. चोरी की गई संपत्ति की बड़े पैमाने पर बरामदगी की गई. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान छीने गए, लूटे गए या गुम हुए 310 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: 2 किलो सोना, 14 किलो चांदी, जमीन, मकान, कारें.. सरकारी अधिकारी के घर छापे में ये सब मिला
वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. जिले में तलाशी के दौरान 231 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन जब्त किए गए. कुल मिलाकर, पुलिस ने रात भर गश्त लगाकर, स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर 1,306 लोगों को हिरासत में लिया.
सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ नए साल के जश्न के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और अपराध को रोकने के लिए चलाया गया, ताकि शहर में लोगों की सुरक्षा बनी रहे.
वीडियो: खर्चा-पानी: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देशभर में 150 ठिकानों पर क्यों छापेमारी की?












.webp)


.webp)


.webp)


