दिल्ली नगर निगम (MCD) में 30 नवंबर को 12 वार्डों में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 7 सीट, आम आदमी पार्टी ने 3, कांग्रेस और ऑल इंडिया फार्वर्ड ब्लॉक (AIFB) ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की है. उपचुनाव से पहले इनमें से 9 सीटें भाजपा के पास और बाकी 3 आम आदमी पार्टी के पास थीं.
दिल्ली MCD उपचुनाव के नतीजे आ गए, BJP की 2 सीटें कम हो गईं, AAP और कांग्रेस को क्या मिला?
Delhi MCD By Election Result 2025: इस उपचुनाव में BJP की दो सीटें कम हो गईं, वहीं आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ बनाए रखी. एक सीट पर ऑल इंडिया फार्वर्ड ब्लॉक (AIFB) के उम्मीदवार को भी जीत मिली है.


नतीजे देखें तो इस उपचुनाव में भाजपा की दो सीटें कम हो गईं, वहीं आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ बनाए रखी. जिन 12 सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें, मुंडका, शालीमार बाग बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. साल 2022 के MCD चुनाव में हुई 50.47 फीसदी वोटिंग के मुकाबले इस उपचुनाव में 38.51 प्रतिशत ही वोट पड़े. कुल 51 कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतरे थे. उपचुनाव के नतीजे इस प्रकार हैं.
- विनोद नगर: सरला चौधरी (बीजेपी) — 1769 वोटों से जीतीं.
- द्वारका बी: मनीषा देवी (बीजेपी) — 9100 वोटों से जीत दर्ज की.
- अशोक विहार: वीना असीजा (बीजेपी) — 405 मतों से जीतीं.
- ग्रेटर कैलाश: अंजुम मॉडल (बीजेपी) — 4165 मतों से जीतीं.
- दिचाऊं कलां: रेखा रानी (बीजेपी) — 5637 मतों से जीतीं.
- चांदनी महल: मोहम्मद इमरान (AIFB) — 4592 वोटों से जीते.
- मुंडका: अनिल (आम आदमी पार्टी) — 1577 मतों से जीत दर्ज की.
- संगम विहार ए: सुरेश चौधरी (कांग्रेस) — 3628 मतों से जीत दर्ज की.
- शालीमार बाग बी: अनीता जैन (बीजेपी) — सबसे ज्यादा 10101 मतों से जीत दर्ज की.
- दक्षिण पुरी: राम स्वरूप कनौजिया (आम आदमी पार्टी) — 2262 मतों से जीत दर्ज की.
- चांदनी चौक: सुमन कुमार गुप्ता (बीजेपी) — 1182 मतों से जीत हासिल की.
- नारायणा: राजन अरोड़ा (आम आदमी पार्टी) — 148 मतों से जीत दर्ज की.
चांदनी महल से AIFB के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान ने उपचुनाव जीता. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुदस्सर उस्मान को 4592 वोटों से हराया. पहले ये सीट AAP के ही खाते में थी. AAP नेता और पूर्व विधायक शोएब इक़बाल अपने पसंदीदा कैंडिडेट को टिकट दिलवाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने किसी और को टिकट दे दिया. इस नाराज़गी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी और अपने पसंदीदा कैंडिडेट मोहम्मद इमरान को चुनाव जीतने में मदद की.
वीडियो: तरनतारन सीट पर उपचुनाव जीतने वाले AAP के हरमीत सिंह कौन हैं?
















.webp)
.webp)
.webp)
