The Lallantop

14 फरवरी को थी शख्स की शादी, कार्ड बांटने गया, कार में ही जलकर मौत हो गई

Delhi News: अनिल 14 फरवरी को शादी करने वाले थे, वे अपनी ही शादी का कार्ड बांटने दिल्ली के लिए निकले थे. इस बीच बाबा बैंकेट हॉल के पास उनकी कार में आग लग गई.

Advertisement
post-main-image
(तस्वीर: इंडिया टुडे)

दिल्ली के गाजीपुर में शादी के कार्ड बांटने निकले अनिल की कार में आग लगने से मौत हो गई (Groom Died in Car). 14 फरवरी को अनिल की शादी होनी थी. उनकी कार बुरी तरह जल गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है. परिवार और पुलिस आग की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल, ग्रेटर नोएडा के नवादा में रहते थे. 14 फरवरी को उनकी शादी होनी थी. शनिवार, 19 जनवरी की दोपहर अनिल एक वैगन आर कार से अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले. लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटे. परिवार वालों ने उन्हें फोन मिलाया लेकिन कुछ पता नहीं चला.

अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक रात 11 बजे के आसपास, परिवार को गाजीपुर थाने से फोन आया. पुलिस ने बताया कि बाबा बैंकेट हॉल के पास अनिल की कार मिली है. कार पूरी तरह से जल चुकी है जिसकी वजह से अनिल की मौत हो गई है.

Advertisement

अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक कार के विजुअल देखने पर पता चलता है कि कार पूरी तरह से जल चुकी थी. खासकर ड्राइवर की तरफ. अनुमान है कि कार लॉक होने और अचानक तेज आग लगने के कारण अनिल को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें - टेंपो की जोरदार टक्कर से किनारे खड़ी बस में घुसी वैन, अंदर बैठे सभी 9 लोगों की मौत

परिवारवालों ने क्या बताया?

अनिल के बड़े भाई सुमित ने बताया कि अनिल शादी के कार्ड बांटने निकले थे. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटें, तो हमने उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद था. बाद में हमें पुलिस से उनकी मौत की जानकारी मिली. अनिल के एक दोस्त योगेश ने बताया कि वो सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे. हमें अभी तक समझ नहीं आ रहा कि उनकी कार में आग कैसे लगी.

Advertisement

पुलिस ने अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

वीडियो: दिल्ली चुनाव: पटपड़गंज के लोगों ने अवध ओझा के बारे में क्या बताया?

Advertisement