The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune Road Accident Narayangaon Nine Dead Including Child

टेंपो की जोरदार टक्कर से किनारे खड़ी बस में घुसी वैन, अंदर बैठे सभी 9 लोगों की मौत

ट्रक की टक्कर के कारण वैन, ST Mahamandal की बस से जा टकराई. हादसे की जानकारी मिलते ही नारायणगांव पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों और मृतकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
Tempo Truck Collides with Van in Narayangaon
पुणे-नासिक मार्ग में भीषण सड़क हादसा (तस्वीर : ANI)
pic
सौरभ शर्मा
17 जनवरी 2025 (Updated: 17 जनवरी 2025, 09:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे के नारायणगांव में एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन पास खड़ी राज्य परिवहन बस से जा टकराई. घटना में वैन में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार महिलाएं, चार पुरुष और पांच साल का बच्चा शामिल है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पुणे ग्रामीण पुलिस के DYSP रवींद्र चौधरी ने ANI को बताया कि दुर्घटना 17 जनवरी की सुबह 9:45 बजे हुई. जब नासिक से पुणे की ओर जा रही एक मैक्स गाड़ी को नारायणगांव में मुक्ताई होटल के सामने तेज रफ्तार टेंपो ट्रक ने टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोर की थी कि वैन पास खड़ी राज्य परिवहन (st mahamandal) की बस से जा टकराई. ये बस सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर खड़ी थी. हादसे की जानकारी मिलते ही नारायणगांव पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. सभी घायलों और मृतकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- मिदनापुर अस्पताल के 12 डॉक्टर सस्पेंड, एक्सपायर्ड सलाइन से हुई थी गर्भवती महिला की मौत

DYSP रवींद्र चौधरी ने बताया कि मैक्स वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई है. हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज पास के मैक्स केयर हॉस्पिटल में चल रहा है.

ड्राइवर मौके से फरार

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर, वाहन को कुछ दूरी तक ले गया, फिर उसे छोड़ फरार हो गया. ये वाहन हरियाणा का बताया जा रहा है. पुलिस ने ड्राइवर और वाहन के मालिक की पहचान कर ली है. गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया कि ट्रक की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई होगी.

वीडियो: किसानों के अनशन में पहुंचे इस फोटोग्राफर ने ढाई लाख से ज्यादा फोटो खींची है

Advertisement