The Lallantop

कर्नाटक के जंगल में एक और महिला मिली, लेकिन जिंदा नहीं, सड़ी लाश

पुलिस ने बताया कि महिला का शव तीन से चार दिन पुराना है. चिक्काबल्लापुर के SP ने कहा,“यह आत्महत्या का मामला लगता है. हमें इस बात के सबूत भी मिले हैं कि मृतक का उसके प्रेमी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था."

Advertisement
post-main-image
कर्नाटक पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर के जंगल में एक 25 साल की महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि मृतक की उसके ब्रॉयफ्रेंड से बहस हुई थी जिसके बाद उसने कथित तौर पर अपनी जान दे दी.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का शव चिक्काबल्लापुर के अडिविकोट्टूर जंगलों में मिला. आसपास के लोगों ने सुनसान जंगल में महिला की लाश को पेड़ से लटकते देखा. उन्होंने इसकी जानकारी पटापल्या पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक और क्राइम टीम की मदद से जांच शुरू की.

पुलिस ने बताया कि महिला का शव तीन से चार दिन पुराना है. चिक्काबल्लापुर के SP ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह आत्महत्या का मामला लगता है. हमें इस बात के सबूत भी मिले हैं कि मृतक का उसके प्रेमी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने कथित तौर पर अपनी जान ले ली."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने महिला के प्रेमी की पहचान कर ली है और आगे की जांच के लिए उससे पूछताछ की जाएगी. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

इसे  भी पढ़ें - 'हम बस इंसानों से डरते थे', गुफा में मिली रूसी महिला का भावुक मैसेज

इससे पहले कर्नाटक के एक जंगल से 40 साल की एक रूसी महिला नीना कुटीना ‘मोही’ को उनकी दो बच्चियों प्रेया और अमा के साथ गुफा से रेस्क्यू किया गया था. नीना काफी समय से घने जंगल के बीच गुफा में रह रही थीं. उन्होंने जरूरत का पर्याप्त सामान जुटा रखा था. हालांकि पुलिस के जोर देने के बाद अब वो कारवार के महिला स्वीकार केंद्र में जानेेे के लिए राजी हो गई हैं.

Advertisement

वीडियो: कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और टूरिस्ट की मौत

Advertisement