The Lallantop

दिल्ली चुनाव के बाद पीएम मोदी सबसे ज्यादा खुश दिल्ली की इस सांसद से होंगे

पार्टी को सबसे बड़ी कामयाबी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर मिली है. यहां से बीजेपी की कमलजीत सहरावत सांसद हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर दिल्ली के सातों सांसदों में कमलजीत का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा.

post-main-image
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद PM नरेंद्र मोदी. (PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने के लिए के बीेजेपी के तमाम नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. इनमें पार्टी के सांसद भी शामिल रहे. दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं. सभी पर BJP के सांसद हैं. बीजेपी के हर सांसद ने ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतने के लिए अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है. मगर एक सांसद ऐसा है, जिससे प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा खुश होंगे. यह वो सांसद ने जिनका इस चुनाव में सबसे जबरदस्त स्ट्राइक रेट रहा, क्योंकि इन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों पर पार्टी को जीत दिलाई है.

बीजेपी ने सातों संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मगर उसे सबसे बड़ी कामयाबी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर मिली है. यहां से बीजेपी की कमलजीत सहरावत सांसद हैं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर दिल्ली के सातों सांसदों में कमलजीत का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा.

क्रम संख्यालोकसभा सीटविधानसभा सीटेंBJP जीतीAAP जीती
 नई दिल्ली1073
 चांदनी चौक1064
 दक्षिणी दिल्ली1055
 पश्चिमी दिल्ली1091
 पूर्वी दिल्ली1082
 उत्तर-पूर्व दिल्ली1055
 उत्तर-पश्चिम दिल्ली1082
 कुल704822

पश्चिमी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ सीटें आती हैं. इनमें से केवल तिलक नगर सीट पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को हराया है. बाकी 9 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है.

अन्य लोकसभा सीटों की बात करें तो पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में बीजेपी को 8-8 सीटें मिली हैं. इसके अलावा नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने चुनाव जीता है.

चांदनी चौक लोकसभा सीट की 6 सीटों पर बीजेपी तो 4 सीटों पर AAP को जीत मिली है. इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मुकाबला बराबरी पर छूटा. इन दोनों लोकसभा सीटों में BJP और AAP ने 5-5 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.

वीडियो: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल, AAP की हार पर क्या कहा?