The Lallantop
Logo

व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी पर रामगोपाल यादव की सफाई, क्या कहा जानिए?

सपा सांसद Ram Gopal Yadav ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विंग कमांडर Vyomika Singh पर विवादित बयान दिया.

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में भी टिप्पणी की गई है. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय सचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह की जाति को लेकर बयान दिया है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान को देश और सेना का 'घोर अपमान' करार दिया है. रामगोपाल यादव ने गुरुवार, 15 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यह बयान दिया है. वे सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में मूर्ति स्थापना के शिलान्यास कार्यक्रम में गए थे. यहां प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगों को संबोधित किया. देखें वीडियो.