The Lallantop

'रेखा गुप्ता के पति चला रहे दिल्ली सरकार...' AAP के दावे के जवाब में BJP निकाल लाई ये फोटो

Rekha Gupta Husband Row: आतिशी के आरोपों को लेकर BJP ने उन पर पलटवार किया है. BJP ने भी कुछ फोटो जारी किए हैं.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली की मुख्यमंत्री रखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता को लेकर विवाद छिड़ गया है. (फ़ोटो- @BJP4Delhi/@AtishiAAP)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति हैं, मनीष गुप्ता (Manish Gupta). इनकी कुछ तस्वीरों पर राजनीतिक घमासान मच गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) का दावा है कि मनीष सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ आधिकारिक बैठक कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी (Atishi) ने इस घटनाक्रम को ख़तरनाक बताया. जबकि BJP ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की तस्वीरें खोज निकाली हैं. जब सुनीता, अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान उनके ऑफिस से मीडिया को संबोधित कर रही थीं.

मनीष गुप्ता पर क्या आरोप लगे?

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री-पति का ‘सरकार चलाना’ बेहद खतरनाक है. मनीष गुप्ता की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

Advertisement

ये फोटो ध्यान से देखिए. जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, वो दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता हैं. देश के इतिहास में ये पहली बार हुआ होगा कि एक महिला मुख्यमंत्री बनी और सारा सरकारी काम उनके पति संभाल रहे हैं.

आतिशी ने आगे पूछा,

क्या रेखा गुप्ता जी को सरकारी काम संभालना नहीं आता? क्या रेखा जी से बिजली कंपनियां नहीं संभल रहीं, इसलिए दिल्ली में रोज़ लंबे-लंबे पॉवर कट हो रहे हैं? क्या रेखा जी से शिक्षा विभाग नहीं संभल रहा, इसलिए प्राइवेट स्कूलों की फ़ीस बढ़ रही है?

Advertisement

यहीं बातें AAP के हैंडल से लिखी गईं. इस पोस्ट में आगे जोड़ा गया,

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता सरकार चला रहे हैं. यह बेहद ही ख़तरनाक, चिंतनीय और शर्मनाक है. दिल्ली की जनता ने अपना मुख्यमंत्री चुना है, ना कि कोई मुख्यमंत्री पति.

manish gupta
AAP ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा केस में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत

BJP ने किया पलटवार

दिल्ली BJP ने आतिशी के इन आरोपों को लेकर उन पर पलटवार किया. लिखा, ‘दिल्ली की जनता ने AAP को सबक सिखा दिया. लेकिन इसके बावजूद ये बाज नहीं आ रहे.’ दिल्ली BJP ने अपने पोस्ट में लिखा,

आतिशी, सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबां में झाकिये और बताइये,

जब शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे, तो सुनीता केजरीवाल किस हैसियत से सीएम ऑफिस जाती थीं? किस हैसियत से अधिकारियों की बैठक करती थीं? किस हैसियत से CM की कुर्सी पर बैठकर और संसाधनों का इस्तेमाल कर मीडिया को संबोधित करती थीं?

दिल्ली BJP ने आगे लिखा, ‘एक नहीं, अनेकों बार खुद भी और केजरीवाल ने भी जिसे टेंपररी सीएम कहा, जो सीएम रहते सीएम की कुर्सी तक पर न बैठ सकीं. वो दूसरों को सलाह और ज्ञान दे रही हैं.’

वहीं, दिल्ली BJP के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने इसे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अपमान बताया है. उन्होंने लिखा,

रेखा जी के पति द्वारा उनका सहयोग करना पूरी तरह सामान्य है. राजनीति में दैनिक जन समस्याओं का निदान ज़रूरी है. उसमें जन प्रतिनिधि के परिजनों द्वारा पार्टी पदाधिकारियों का सहयोग करना सामान्य बात है.

वहीं, दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी को एक असफल और कामचोर मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता के काम और मेहनत को देखकर आतिशी बिलबिला रही हैं.

वीडियो: केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाले वाली CAG रिपोर्ट में क्या पता चला?

Advertisement